Bilawal Bhutto : संसद हमले का मास्टरमाइंड मसूद अजहर भारत की वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है। बार-बार इस बात के सबूत मिलते रहे हैं कि वह अभी भी पाकिस्तान में जिंदा है। लेकिन इस बार पाकिस्तानी राजनेता बिलावल भुट्टो जरदारी के मुंह से अजीबोगरीब बातें सुनने को मिली हैं। उनका दावा है कि अजहर पाकिस्तान में है ही नहीं। वह अफगानिस्तान में है।
पीपीपी प्रमुख का दावा
इसके साथ ही उनका यह भी दावा है कि अगर नई दिल्ली इस बात का सबूत दे दे कि जैश प्रमुख पाकिस्तान में है तो इस्लामाबाद उसे गिरफ्तार कर लेगा। एक इंटरव्यू में पीपीपी प्रमुख ने कहा, “यह सच नहीं है कि हाफिज सईद जिंदा है और अगर मसूद अजहर की बात करें तो हम उसे गिरफ्तार नहीं कर पाए हैं और न ही उसकी पहचान कर पाए हैं। अफगान जिहादियों के साथ उसके पिछले संबंधों को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते हैं कि हमें लगता है कि वह भी अफगानिस्तान में है। अगर भारत सरकार हमें जानकारी दे दे कि वह पाकिस्तानी धरती पर है तो हम उसे खुशी-खुशी गिरफ्तार कर सकते हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि भारत सरकार ज्यादा कुछ जानकारी नहीं दे रही है।”
पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड
गौरतलब है कि मसूद अजहर 2019 में हुए पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड में से एक है। इतना ही नहीं, अजहर कई आतंकी हमले की गतिविधियों में भी शामिल रहा है, जिसमें 2001 में संसद भवन पर हमला और 2005 में अयोध्या विस्फोट शामिल हैं। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6 मई (मंगलवार) को देर रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। भारतीय मिसाइलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया।
इस हमले में बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद, मुराक्का में लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्यालय तबाह हो गए। कई जिहादी मारे गए। उसी समय भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर में जैश के मुख्यालय जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हमला किया। मसूद की बड़ी बहन, उसका पति, एक भतीजा, उसकी पत्नी, एक भतीजा और रिश्तेदारों के पांच बच्चे भी मारे गए। लेकिन मसूद के स्वस्थ होने की बात कही जा रही है।
Read More : Nehal Modi Arrested: नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी गिरफ्तार, भारत के प्रत्यर्पण अनुरोध पर की गई कार्रवाई

