कोतवाली में जन्मदिन का फोटो हुआ वायरल…

Shankhdhar Shivi

अमरोहा संवाददाता- विनीत अग्रवाल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने सरकारी कार्यालय में केक काटकर मनाया सपा नेता भाई का जन्मदिन, फोटो बना चर्चा का विषय, मामले में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने फोन पर दी गई जानकारी में कहां यह मामला कुछ और है इसके विषय में अधिक से अधिक जानकारी कोतवाल स्वयं देंगे।

मामला अमरोहा जनपद की हसनपुर कोतवाली का है, जहां के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा एवं उनके साथी दरोगाओं और सिपाहियो की मोजुदगी में सपा नेता के भाई बिलाल का केक काटकर जन्मदिन मनाने का मामला अमरोहा जनपद में सुर्खियों में आ गया है , और इस मामले के सुर्खियों में आने का कारण कोई और नहीं है बल्कि वही बर्थडे बॉय बिलाल है जिसका के कोतवाली परिसर में बड़े ही शान ए शौकत के साथ काटा गया, ऐसा लग रहा था कि मानो जिसका जन्मदिन कोतवाली परिसर में शहर कोतवाल और उनके दरोगा पर सिपाही मना रहे हैं वह कोई सेलिब्रिटी हो या कोई महापुरुष या फिर कोई बहुत बड़ा पुलिस अधिकारी लेकिन यहां तो मामला कुछ और था जिसका जन्मदिन कोतवाली परिसर में मनाया जा रहा था।

पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में केक काटा गया…


वह समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष का भाई है एवं हसनपुर में विभिन्न मामलों में चर्चा में रहता है , ये मामला इसी शुक्रवार का बताया जा रहा है। नगर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी पूर्व सपा नगर अध्यक्ष युसूफ कुरैशी के छोटे भाई बिलाल का जन्मदिन था। बिलाल अपने दो-तीन साथियों के साथ रात करीब नौ बजे केक लेकर हसनपुर कोतवाली पहुंच गया , जिसके बाद हसनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में मेज पर रखकर पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में केक काटा गया , केक काटते समय शहर कोतवाल ने भी उसमें अपना हाथ बताया और बर्थडे बॉय बिलाल को बधाइयां भी दी गई,

लेकिन यह पूरा मामला तब बिगड़ जब भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष के छोटे भाई बिलाल के द्वारा केक काटने के कुछ ही देर के बाद कोतवाल साहब के सानिध्य में केक काटने के फोटो अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट कर दिए, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। और इसे पुलिस की मर्यादा के खिलाफ बताया , जब इस मामले में हसनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने अपना तर्क कुछ इस संदड़ी में दिया उन्होंने कहा कि यह लोग मेरे पास हिन्दू-मुस्लिम एकता के नाम से यह कार्यक्रम के विषय में बात करने आए थे।

जिसके बाद उन्होंने मुझे अपने विश्वास में लेकर केक काटने को कहां तो मैंने मानवता दिखाते हुए उसका केक कोतवाली परिसर में कटवा दिया, लेकिन मुझे इसकी बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि वह इन फोटो को सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल करेगा उन्होंने इस पूरे मामले में बिलाल नाम के युवक के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कहीं है ।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version