Misa Bharti के PM मोदी के खिलाफ दिए बयान पर भड़की BJP, बोले-“चुनाव बाद पता चलेगा…”

Mona Jha

Misa Bharti’s statement: लोकसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जुबानी जंग जारी है। बात करें बिहार लोकसभा की तो यहां के चुनाव में बड़ी बात ये है की बिहार में कभी मोदी सरकार की लहर नहीं चली। बिहार में चाहे विधान सभा चुनाव की बात करे या लोकसभा की यहां अक्सर एक पार्टी से दूसरी पार्टी को लेकर गठबंधन की सरकार चलती आ रही है।वहीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने दो बार पीएम मोदी के जेल जाने को लेकर विवादित बयान दिया है।जिस पर अब सियासी जंग छिड़ गई है।अब उनकी बयानबाजी पर भाजपा भड़क उठी है।

Read more : Pulwama एनकाउंटर में 1 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन अब भी जारी..

Misa Bharti के बयान पर बीजेपी का पलटवार

वहीं इस बयान के बाद से सियासी जंग छिड़ गई। जहां बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने मीसा भारती के बयान पर हमला करते हुए कहा कि -“चपरासी क्वार्टर से महलों के राजा कैसे बन गए, सभी का हिसाब देना होगा। वहीं उन्होनें आगे कहा कि-” डरे सहमे लोगों की यह आवाज निकल रही है। यही लोग हैं जो चपरासी क्वार्टर में रहते थे, आज महलों के राजा कैसे बन गए। यह मॉल हाउस से फॉर्म हाउस तक कैसे पहुंच गए, इन सब का हिसाब देना पड़ेगा।उन्होंने आगे कहा कि कौन जेल में है, कौन बेल पर है और किसका भविष्य क्या होगा, यह बस चुनाव के बाद पता चल जाएगा।”

Read more : Eid के दिन दर्दनाक हादसा,स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत कई घायल..

“विपक्ष के प्रचार का स्तर बहुत नीचे गिरा”

वहीं अब मीसा भारती के बयानबाजी पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तीखे बोल में कहा कि-” ‘विपक्ष के प्रचार का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वो ‘मोदी जी मारेगा’ की बात कर रहे हैं। देश चाहता है कि आतंकवादी मरे, देश पर हमला करने वाले मरें। लेकिन विपक्ष और कांग्रेस इतना हद तक गिर गया है। लालू जी की बेटी मीसा का कहना है कि मोदी जी को जेल में डाल दिया जाएगा। अरे देश सुनना चाहता है कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा जाएगा या नहीं। विपक्ष का प्रचार उस स्तर पर है जहां कोई नेताओं को जेल भेजने की बात कर रहा है और कोई मरने की बात कर रहा है।’

Read more : मुस्लिम समुदाय को CM ममता ने दी ईद की बधाई,बोली-‘मुल्क के लिए खून बहा देंगे लेकिन नहीं लागू होने देंगे CAA’

“प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे”

दरअसल आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तंज कसते हुए हमला किया है।इस दौरान मीसा भारती ने कहा कि -“अगर चुनाव के बाद इंडिया ब्लॉक को जनता ने मौका दे दिया तो पीएम समते सारे बीजेपी नेता जेल के अंदर होंगे।” वहीं उन्होनें पीएम मोदी के इंडिया ब्लॉक पर मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोप लगाने से संबंधी सवाल का जवाब देते हुए मीसा भारती ने कहा, ‘जो इंडिया गठबंधन है वो 30 लाख रोजगार दे रहा है, उसमें उनको तुष्टिकरण दिख रहा है, किसानों की आय हम दोगुनी करने की बात कर रहे हैं, एमएसपी लागू करने की बात कर रहे हैं वो तुष्टिकरण है?आज बेटे के लिए वोट मांगने गए थे क्यों नहीं परिवारवाद पर बोलते हैं?

मुंह बंद हो गया प्रधानमंत्री जी का? इलेक्टोरेल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा?’ मीसा भारती ने आगे कहा, ‘वो (पीएम) जब आते हैं वो हमारे परिवार पर आरोप लगाते हैं भ्रष्टाचार का, जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है? अगर देश की जनता ने कहीं हमें मौका दे दिया इंडिया गठबंधन को, तो फिर प्रधानमंत्री से लेकर जितने भी भाजपा नेता हैं वो जेल के अंदर बंद होंगे।’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version