Rahul Gandhi In America:लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं जहां रविवार को उन्होंने अमेरिका के बोस्टन में ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया।अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर फिर से भारत विरोधी बयान दिया।राहुल गांधी ने बोस्टन में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाया और कहा कि,भारत की चुनाव प्रणाली मे गंभीर समस्या है।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने अमेरिका में भारत की चुनाव प्रणाली पर बड़ा सवाल उठाया और कहा कि,मैं कई बार कह चुका हूं महाराष्ट्र में जितने बालिग नहीं हैं उससे ज्यादा वोटिंग हुई क्योंकि भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है और सिस्टम में गड़बड़ी है।
Read More:PM Modi Speaks Elon Musk:PM मोदी और एलन मस्क के बीच हुई खास बातचीत… सोशल मीडिया पर दी जानकारी
विदेश में राहुल गांधी का भारत विरोधी बयान
राहुल गांधी ने आंकड़ों का जिक्र करते हुए 2 घंटे में 65 वोटिंग असंभव है क्योंकि एक मतदाता को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं अगर आप भी इसका गणित लगाएंगे तो पता लगना चाहिए इसके लिए रात 2 बजे तक वोटर्स की लाइन लगनी चाहिए लेकिन ऐसा हुआ नहीं।कांग्रेस सांसद ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया और कहा,चुनाव आयोग से हमने चुनाव की वीडियोग्राफी मांगी तो मना कर दिया कानून भी बदल दिया जिससे हम वीडियो के बारे में सवाल न कर सकें।राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ऊपर मतदाता लिस्ट में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए।
राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर
अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी के दिए इस भाषण पर बीजेपी कांग्रेस के ऊपर हमलावर हो गई है।बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी के ऊपर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया संबित पात्रा ने कहा,राहुल गांधी विदेशी भूमि में जाकर वही कर रहे हैं जो वे कई दशकों से करते आ रहे हैं,भारत का अपमान और यह कोई नई बात नहीं है।
ईडी ने अपनी चार्जशीट में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के नाम का उल्लेख किया है।संबित पात्रा ने कहा,देश को लूटने के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है कांग्रेस पार्टी पूरे देश में अशांत माहौल बनाने का प्रयास कर रही है।जो लोग 50,000 रुपये की जमानत पर बाहर हैं,अगर उन्हें लगता है वे विदेश जाकर वहां बोलकर इस महान लोकतंत्र की छवि को नष्ट कर सकते हैं तो वे पूरी तरह गलत हैं।

