AAP की झुग्गी सभा को BJP ने बताया राजनीतिक स्टंट,Delhi में पकड़े गए 83 अवैध बांग्लादेशी

Mona Jha
Delhi BJP slams AAP
Delhi BJP slams AAP

AAP clash: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की झुग्गीवासियों के नाम पर आयोजित जनसभा को विफल और राजनीतिक स्टंट बताया साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गरीबों की उपेक्षा,दोहरे मापदंड और कोविड काल में गरीबों को छोड़ने का गंभीर आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि,दिल्ली के झुग्गीवासी अब आम आदमी पार्टी के झूठे वादों में नहीं आ रहे हैं और उन्होंने इस अभियान को नकार दिया है।

Read more :Corona Update: भारत में कोरोना के मामले बढ़े, केरल और महाराष्ट्र में हालात चिंताजनक

दिल्ली BJP अध्यक्ष का केजरीवाल पर हमला

वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सीधा हमला करते हुए पूछा कि,उन्होंने दस साल में खुद के लिए शीशमहल बना लिया लेकिन नरेला-बवाना में बने गरीबों के फ्लैट अब तक आवंटित क्यों नहीं किए गए?केजरीवाल पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि,जो आज झुग्गीवासियों के लिए सहानुभूति दिखा रहे हैं,वही कोविड काल में इन्हीं गरीबों को उनके हाल पर छोड़कर गांव भेजने को मजबूर कर रहे थे।

Read more :18th Lok Sabha:18वीं लोकसभा का एक साल…रिकॉर्ड प्रोडक्टिविटी का बना नया अध्याय,जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण विधेयक हुए पारित

अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर शिकंजा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि,गरीबों के नाम पर राजनीति करना आम आदमी पार्टी की आदत बन गई है, लेकिन अब जनता जागरूक है और दिखावे की राजनीति में नहीं फंसेगी।वहीं एक बार फिर दिल्ली में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 83 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया।इसमें 33 नाबालिग भी शामिल हैं।

Read more :Delhi Fire: दिल्ली बवाना फैक्ट्री में भीषण आग.. 22 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात, राहत कार्य जारी

83 बांग्लादेशी नागरिक पुलिस हिरासत में

दिल्ली में अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस की कार्रवाई में पूर्वी जिले के मंडावली,मयूर विहार,कल्याणपुरी,गाजीपुर और आनंद विहार क्षेत्रों से 83 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।हिरासत में लिए गए बांग्लादेशियों में 44 महिलाएं और 39 पुरुषों में से 33 नाबालिग शामिल हैं।

Read more :Modi Government:मोदी सरकार का नोएडा वासियों को बड़ा तोहफा… नौकरियों की आएगी बहार

भारत-बांग्लादेश सीमा के नदी मार्गों से हुए दाखिल

राजधानी दिल्ली में रह रहे अवैध रुप से बांग्लादेशी नागरिकों की पुलिस जांच में पता चला कि,ये सभी दिल्ली में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे थे जांच में इनके पास भारत में रहने का कोई अधिकृत प्रमाण नहीं मिला।पूछताछ के दौरान पता चला कि,ये लोग भारत-बांग्लादेश सीमा के नदी मार्गों से अवैध रुप से देश में दाखिल हुए थे और अलग-अलग झुग्गी-बस्तियों में रह रहे थे।जांच में पुलिस को इनके मोबाइल फोनों से बांग्लादेश की नागरिकता से संबंधित दस्तावेज,तस्वीरें और अन्य डिजिटल साक्ष्य बरामद हुए हैं।पकड़े गए सभी बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के कुरिग्राम और टांगाइल जिलों के निवासी है जो लंबे समय से दिल्ली में रह रहे थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version