‘BJP सरकार बनी और राम मंदिर बना,माफिया और गुंडों का राम नाम सत्य हुआ’बहराइच में बोले CM Yogi

Aanchal Singh

CM Yogi In Bahraich: 2024 लोकसभा चुनाव इस बार 7 चरणों में हो रहे है. तीन चरणों के चुनाव हो चुके है.चौथे चरण के चुनाव 13 मई को होना है. 19 अप्रैल से वोटिंग का सिलसिला 1 जून तक करीब 46 दिन तक चलेगा. ये वो महीने है जिसमें चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होता है. चुनावी माहौल के बीच भाजपा लगातार रैलियां और जनसभाए कर रही है. पार्टी के दिग्गज नेताओं ने चुनाव के प्रचार-प्रसार की कमान संभाली हुई है.इसी सिलसिले में आज सीएम योगी बहराइच पहुंचे.

Read More: 7 साल बाद एक बार फिर अखिलेश-राहुल एक साथ,कन्नौज में मंच से BJP पर जमकर गरजे

सीएम योगी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया

यूपी के बहराइच लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. आनंद गोंड के समर्थन में सीएम योगी ने महसी विधानसभा के रमपुरवा में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने संबोधन में कांग्रेस व सपा गठबंधन को आड़े हाथों लिया। सीएम ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव की वीरभूमि, महर्षि बालार्क की तपोभूमि व चहलारी नरेश बलभद्र सिंह की पावन भूमि पर भाजपा के समर्थकों ने पंडाल की सीमा को तोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाया है।

‘भाजपा की मोदी सरकार ने विकास का कार्य किया’

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, बीते विधानसभा चुनाव में यहां आया था. आप लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया. सुरेश्वर सिंह विधायक बने. उत्तर प्रदेश में आपकी भाजपा सरकार बनी और राम मंदिर बना. माफिया और गुंडों का राम नाम सत्य हुआ. भाजपा की मोदी सरकार ने विकास का कार्य किया है आपके सपनों को साकार किया है और ऐसी सरकार को बार-बार अवसर दें. उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है. विकसित भारत की संकल्पना साकार हो रही है। कांग्रेस के कार्यकाल में सीमाएं सुरक्षित नहीं थी। आतंकवाद, नक्सलवाद व भ्रष्टाचार फैला हुआ था। गरीब भूख से मरता था. किसान आत्महत्या करता था. जगह-जगह दंगे होते थे. गुंडागर्दी होती थी.

सीएम योगी ने जनता से वोट देने की अपील की

बताते चले कि भाषण के अंत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन सैलाब से अपील करते हुए कहा कि इस बार यूपी में भाजपा गठबंधन की 80 सीटें आ रही हैं. यहां से भी भारी मतों से डा. आनंद गोंड को जिताकर संसद पहुंचाएं. मुख्यमंत्री आगमन से सांसद अक्षयवरलाल गोंड, पूर्व विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, सदर अनुपमा जायसवाल, अपना दल विधायक राम निवास वर्मा, एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय ने भी लोगों को भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया और भाजपा को वोट देने की अपील की.

Read More: अवैध असलहा फैक्ट्री से 2 गिरफ्तार,8 तमंचे और 15 अर्द्ध निर्मित असलहे बरामद

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version