“Jammu&Kashmir में भाजपा की सरकार बनेगी 3 परिवारों से त्रस्त है यहां के लोग”PM मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

Akanksha Dikshit
pm modi in j&k

PM Modi in J&K: जम्मू-कश्मीर में 1 अक्टूबर को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि,इस धरती ने देश की रक्षा के लिए खुद को न्योछावर करने वाली अनेक संतान दी हैं, मैं इस धरती को नमन करता हूं।आज शहीद वीर सरदार भगत सिंह की जयंती भी है देश के करोड़ों युवाओं की प्रेरणा सरदार भगत सिंह जी को मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।

Read More:Delhi में दिल दहला देने वाली खबर!लाचार पिता ने 4 दिव्यांग बेटियों के साथ किया सुसाइड,जांच में जुटी पुलिस

पीएम मोदी का जम्मू में चुनावी संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा,मैं विशेष रुप से जम्मू क्षेत्र के लोगों से आज कहना चाहूंगा कि,जम्मू क्षेत्र के लोगों के लिए इतिहास में ऐसा मौका पहले कभी नहीं आया है जो इस चुनाव में है।आज पहली बार जम्मू क्षेत्र के लोगों की इच्छा वाली सरकार बनने जा रही है।पीएम मोदी ने कहा,इस मौके को छोड़ना नहीं है,चूकना नहीं है भाजपा की जो सरकार यहां बनेगी वो आपकी हर पीड़ा को दूर करेगी।जम्मू के साथ दशकों से जो भी भेदभाव हुआ है उसको भाजपा सरकार ही दूर करेगी।

Read More:जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और जवानों के बीच मुठभेड़,सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के 4 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में लोग 3 परिवार से त्रस्त हैं-पीएम

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,मुझे बीते हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जाने का अवसर मिला है मैं जहां भी गया वहां भाजपा को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है।जम्मू-कश्मीर के लोग पीडीपी,नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इन तीन परिवार से त्रस्त हैं लोग फिर वही सरकार नहीं चाहते जिसमें भ्रष्टाचार हो।यहां की जनता आतंकवाद, अलगाववाद, खून-खराबा नहीं चाहती यहां के लोग अमन, शांति चाहते हैं। यहां के लोग अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं और इसलिए जम्मू-कश्मीर के लोग भाजपा सरकार चाहते हैं।

Read More:आज का राशिफल: 28 Septmber-2024 aaj-ka-rashifal- 28-09-2024

नरेंद्र मोदी ने जम्मू में कहा,बीते दशकों में यहां सिर्फ कांग्रेस,नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेता और उनके परिवार फले-फूले आपके हिस्से सिर्फ तबाही आई।यह हमारी पीढ़ियां जो बर्बाद हुई हैं इसकी सबसे बड़ी जिम्मेदार कांग्रेस पार्टी है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस की गलत नीतियों ने आपको तबाही दी है।आप वह दौर याद कीजिए जब सीमा पार से गोलियां चलती थी।वहां से गोलियां चलती थी और कांग्रेस वाले सफेद झंडा दिखाते थे लेकिन जब भाजपा ने गोली का जवाब गोले से दिया तो उधर वालों के होश ठीक हो गए।

कांग्रेस ने फौजी परिवारों को OROP के लिए तरसाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा,देश के लिए मर मिटने वालों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती यह कांग्रेस है जिसने 4 दशक तक हमारे फौजी परिवारों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ के लिए तरसाया। कांग्रेस ने हमारे फौजियों से झूठ बोला। ये कहते थे कि ‘वन रैंक वन पेंशन’, OROP से खजाने पर जोर पड़ेगा लेकिन मोदी ने फौजी परिवारों के हित के आगे कभी भी खजाने को नहीं देखा है और इसलिए 2014 में सरकार बनने के बाद हमने OROP लागू किया।पीएम मोदी ने कहा,अब तक फौजी परिवारों को 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक मिल चुका है हाल ही में हमने OROP को रिवाइव भी किया है जिससे फौजी परिवारों को और अधिक पैसा मिलना तय हुआ है।

Read More:Tamilnadu की TATA इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भीषण आग,चारों तरफ फैला धुएं का गुबार…बचाव में जुटे Fire कर्मचारी

पीएम मोदी ने कहा, 8 अक्टूबर को माँ के नवरात्रि के दिन चुनाव के नतीजे आएंगे हम सब तो माता वैष्णों देवी के साये में पले हैं और 12 अक्टूबर को विजयादशमी है।इस बार की विजयादशमी हम सभी के लिए शुभ शुरूआत वाली होगी।जम्मू हो, सांबा हो, कठुआ हो, चारो तरफ एक ही नारा गूंज रहा है, ‘जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार’।पीएम मोदी ने कहा, आज की जो कांग्रेस है वो पूरी तरह से ‘शहरी नक्सलियों’ के कब्जे में है।जब विदेशों से घुसपैठिए यहां आते हैं तो न जाने क्या कारण है कि कांग्रेस को अच्छा लगता है उनमें इनको अपना वोट बैंक दिखता है लेकिन अपने ही लोगों की पीड़ा पर वे उनका भद्दे तरीके से मजाक उड़ाते हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version