BJP ने स्टार प्रचारकों की सूची में किया सुधार,एकनाथ शिंदे और अजित पवार का हटाया नाम

Aanchal Singh

Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्च जारी की थी,जिसमें महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार का नाम शामिल था. लेकिन पार्टी ने लिस्ट से अब इन दोनों के नामों को हटा दिया है. दरअसल, भाजपा ने यह सुधार उस समय किया जब भारतीय चुनाव आयोग का पत्र आया कि राजनीतिक दल अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम स्टार कैम्पेनर्स की लिस्ट में शामिल नहीं कर सकते है.

read more: 15 अप्रैल को CM Kejriwal की गिरफ्तारी याचिका पर SC करेगा सुनवाई

BJP ने ECI को सौंपी संशोधित सूची

आपको बता दे कि आगामी चुनाव के लिए भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 40-स्टार प्रचारकों की एक संशोधित सूची ईसीआई को सौंपी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे पत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा, ‘इस सूची को महाराष्ट्र राज्य के लिए चौ​थे और पांचवें चरण में आने वाले संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वैध माना जा सकता है, जब तक कि हम निर्धारित समय सीमा के भीतर इसके लिए एक संशोधित सूची नहीं भेज देते.’

एनसीपी ने ECI से की थी शिकायत

शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के प्रचारकों की सूची को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन करते हुए इन दोनों पार्टियों ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के नाम अपनी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किए हैं. बता दें कि शिवसेना (शिंदे गुट) ने भी अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में, पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस के नाम शामिल किए थे.

चुनाव आयोग ने भाजपा को लिखा पत्र..

भाजपा ने 26 मार्च को एक स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी,जिसमें शिंदे, पवार और रामदास अठावले के नाम शामिल थे.इसके बाद ही भारतीय चुनाव आजोग को 5 अप्रैल को पार्टी को एक पत्र लिखा था,जिसमें लिखा था कि, आपको सूचित किया जाता है कि स्टार प्रचारकों की सूची में ऐसे लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं जो अन्य राजनीतिक दलों के नेता हैं. आपको जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 (1) के स्पष्टीकरण 1 और 2 के अनुसार केवल उन्हीं व्यक्तियों को स्टार प्रचारक के रूप में नामांकित करना चाहिए जो आपकी पार्टी के सदस्य हैं.’

read more: इमरान के हिंदू प्रेम पर केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार,कहा- ‘इनका राम-राम ऐसा कि मुंह में राम बगल में छुरी’

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version