BJP attacks Sam Pitroda: कांग्रेस ओवरसीज चीफ सैम पित्रोदा के ताजा बयान ने देश की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि सैम पित्रोदा का पाकिस्तान को ‘अपना घर’ कहना बेहद चिंताजनक और राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है। भंडारी ने कहा, “हम राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछना चाहते हैं कि जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने राहुल गांधी को अपना आदर्श बताया था, तब कांग्रेस खामोश क्यों रही? जब लश्कर-ए-तैयबा कांग्रेस से बातचीत करना चाहता था, तब आपकी चुप्पी क्यों थी?”
“सैम पित्रोदा की टिप्पणी शर्मनाक”
प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब कांग्रेस के शीर्ष नेता पाकिस्तान को अपना घर बताते हैं और भारत के खिलाफ बेतुकी बातें करते हैं, तो राहुल गांधी की चुप्पी स्वीकृति मानी जाएगी। यह न सिर्फ भारतीय लोकतंत्र का अपमान है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ भी है।” भंडारी ने सख्त लहजे में कहा कि कांग्रेस और खासकर गांधी-वाड्रा परिवार को सैम पित्रोदा के बयान पर देश से माफी मांगनी चाहिए।
“राहुल गांधी का दोहरा रवैया”
प्रदीप भंडारी ने राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी खुद कहते हैं कि भारतीय लोकतंत्र की रक्षा करना उनका काम नहीं है, लेकिन वह यह जरूर कहते हैं कि वह भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। यह विरोधाभासी और खतरनाक मानसिकता को दर्शाता है। क्या कांग्रेस अब लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ खड़ी हो गई है?”
पित्रोदा का विवादित बयान क्या था?
गौरतलब है कि सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तान उनका घर है, क्योंकि उनका जन्म वहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि विभाजन के समय जो कुछ हुआ, वह एक राजनीतिक दुर्घटना थी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाकिस्तान और बांग्लादेश को आपस में शांति से रहना चाहिए। हालांकि पित्रोदा की मंशा कुछ भी रही हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में उनके बयान को पाकिस्तान समर्थक और देशविरोधी सोच के तौर पर देखा जा रहा है।
क्या कांग्रेस लेगी जवाबदेही?
बीजेपी के हमलों के बाद कांग्रेस की ओर से अब तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है। सवाल यह उठता है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व सार्वजनिक रूप से सैम पित्रोदा के बयान की निंदा करेगा या एक बार फिर चुप्पी की चादर ओढ़ लेगा?
सैम पित्रोदा के पाकिस्तान को ‘घर’ कहने वाले बयान से कांग्रेस एक बार फिर राजनीतिक विवाद में फंस गई है। बीजेपी इसे राष्ट्रविरोधी बयान बताते हुए राहुल और सोनिया गांधी से माफी की मांग कर रही है। आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी गरमाने की संभावना है, खासकर तब जब 2024 के बाद की राजनीति में राष्ट्रवाद एक बड़ा चुनावी मुद्दा बन चुका है।
Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: ‘जमानत मिली तो पुलिस की हार’ राजा के भाई ने किसे बताया धोखेबाज ?
