DMK सांसद ए.राजा के विवादित बयान पर BJP नेताओं का पलटवार,इंडी गठबंधन को जमकर घेरा

Mona Jha

Loksabha Election 2024:लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से जारी बयानबाजी अब विवाद का विषय बनता जा रहा है.देश भर में अलग-अलग क्षेत्रों में रैलियां और जनसभाएं कर राजनीतिक दलों के नेता लगातार विवादित बयान देकर खूब सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं.मंगलवार को डीएमके सांसद ए.राजा ने भारत देश और भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है जिसके बाद इस पर बवाल खड़ा हो गया है।डीएमके सांसद ने कहा था कि,भारत कभी एक राष्ट्र नहीं रहा बल्कि ये एक उपमहाद्वीप है,जहां कई प्रथाएं और कई परंपराएं हैं।

Read More:फिर से किसानों का आज ट्रेन, बस, प्लेन हर रूट से दिल्ली कूच का ऐलान

डीएमके सांसद के विवादित बयान पर बवाल

आपको बता दें कि,डीएमके सांसद के इस बयान की न सिर्फ भाजपा ने बल्कि उसकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने भी निंदा की है.जाहिर है ए राजा का बयान ऐसे समय आया है जब 4 मार्च को ही सुप्रीमकोर्ट ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को सनातन विरोधी बयानबाजी पर फटकार लगाते हुए कहा था कि,उन्हें अपने बयान के नतीजे पता होने चाहिए.सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि,आपने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया और अब आप राहत मांग रहे हैं.आप आम आदमी नहीं हैं,राजनेता हैं।

Read More:‘शाहजहां शेख को CBI को सौंपे’Sandeshkhali मामले पर कलकत्ता HC का सीएम ममता को आदेश

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

डीएमके सांसद के इस विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि,ये वो लोग हैं जो हिंदी को गाली देते हैं,भारत को खत्म करने की बात करते हैं…टुकड़े-टुकड़े गिरोह का समर्थन करते हैं और उनके नेता के राज्यसभा चुनाव जीतने पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।अनुराग ठाकुर ने कहा कि,ये वो लोग हैं जो भारतीय संस्कृति को नष्ट करना चाहते हैं…उन्होंने इंडी गठबंधन बनाया है लेकिन उनका अहंकार सामने आ रहा है.ऐसी क्या मजबूरी थी कि,उन्हें ऐसा करना पड़ा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाएं और ‘टुकड़े-टुकड़े’ गैंग का एक नहीं बल्कि कई बार समर्थन किया।

Read More:‘रस्सी जल गई लेकिन अकड़ नहीं गई,मैदान तुम चुनो, कार्यकर्ता हम चुनेंगे’Smriti Irani की राहुल गांधी को खुली चुनौती

भारतीय आस्था का अपमान करना इंडी गठबंधन की आदत-रविशंकर प्रसाद

बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि,भारत की पहचान को बदनाम करना और भारतीय आस्था का अपमान करना इंडी गठबंधन की आदत है.सार्वजनिक रूप से हिंदू देवताओं को अपमानित करना और भारत के विचार पर सवाल उठाना इंडी गठबंधन के राजनीतिक एजेंडे की पहचान बन गया है,क्या कांग्रेस अपने राजनीतिक लाभ के लिए इतना नीचे गिरने को तैयार है ऐसी टिप्पणियाँ स्वीकार करें?जबकि भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि,द्रमुक के गुट से नफरत फैलाने वाले भाषण लगातार दिए जा रहे हैं.उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को नष्ट करने के आह्वान के बाद,अब ए.राजा की ओर से भारत के विभाजन का आह्वान किया गया है. उन्होंने भगवान राम का उपहास किया है,मणिपुर के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणियां की हैं और एक राष्ट्र के रूप में भारत के विचार पर सवाल खड़े किए हैं।


Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version