BJP सांसद सुब्रत पाठक ने सपा पर साधा निशाना..

Mona Jha

औरैया संवाददाता : जाहिद अख्तर

औरैया : औरैया बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पहुंचे बिधूना बीजेपी के बूथ प्रशिक्षण पाठशाला का कार्रक्रम में जहां पर उन्होंने ने सपा पर जमकर निशाना साधा वही इंडिया गठबंधन पर से लेकर इजराइल एवं हमास को लेकर ट्वीट करने बालों पर भी साधा निशाना ।औरैया बिधूना सुब्रत पाठक द्वारा अखिलेश यादव के देवरिया जाने के सवाल पर कहा अखिलेश यादव जी प्रदेश में कितने गुंडा माफिया लुच्चा लफंगा टाइप की जितने भी लोग उनके लिए नेता हैं उनका कोई समस्या होती है तो यह जाते ही हैं और जाएंगे ही।

Read more : ऑटो चलाने वाले की बेटी बनी जज…

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सर्वेंट को लेकर कहा

डिप्टी सीएम बेचारे उनका दुभाग्य रहा की वह किसी बड़े पिता की ओलाद नही लेकिन अखिलेश यादव जी की ओलाद है ।इस लिए वह समांत वादी सोच है ।नही तो बताओ उन्होंने ने कोई बृजेश पाठक अपनी काम के दम पर हैं ना कि अपने पिता की दम पर हैं नहीं तो बताओ उनकी सामंतवादी सोच है कभी राहुल गांधी के बारे में का करके देखें।

Read more : Gautam Gambhir Birthday के पर जानें क्रिकेट सफलता और योगदान..

गेट फांद कर जाने पर बोले सुब्रत पाठक

किसी भी तरीके से गेट फांद कर जाना यह अराजकता है।

इंडिया गठबंधन पर कहा..

यह गठबंधन घमंडिया गठबंधन है अभी देखिए कोई आतंकवाद के साथ खड़ा है यह कहीं ना कहीं इस्लामी आतंकवाद को समर्थन करता है ।इजराइल हमास के युद्ध पर बोले संसद कुछ लोगों के द्वारा ट्वीट को लेकर
जीने भी हमास के आतंकवादियों से श्रद्धा है मैं समझता हूं उन्हें तत्काल फ्लिस्टीन जाना चाहिए जहां इजरायल के द्वारा 72 हूरों के दर्शन के लिए लोगों को भेजा जा रहा है तो यह दर्शन कर सकें।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version