BJP Office Inauguratio: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, “हमारे लिए बीजेपी का कार्यालय केवल एक इमारत नहीं, बल्कि एक देवालय है। यह हमारे कार्यकर्ताओं की तपस्या और जनसेवा की भावना का प्रतीक है।”
नवरात्रि में मिला नया कार्यालय, शुभ संयोग: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व के दौरान दिल्ली बीजेपी को नया कार्यालय मिलना शुभ संकेत है। उन्होंने कहा, “बीजेपी की स्थापना को 45 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन इसकी जड़ें और गहराई जनसंघ के समय (1951) से ही मजबूत होती गई हैं।” उन्होंने बताया कि 1980 में बीजेपी की स्थापना के समय वी.के. मल्होत्रा दिल्ली इकाई के पहले अध्यक्ष थे।
दिल्ली से दिल का रिश्ता, बीजेपी की मजबूत नींव
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली और बीजेपी के रिश्ते को सिर्फ भौगोलिक संबंध नहीं, बल्कि सेवा, संस्कार और संघर्ष का संबंध बताया। उन्होंने कहा कि “बीजेपी आज जिस बटवृक्ष की तरह विशाल हुई है, उसका हर पत्ता हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत और बलिदान से जुड़ा है।”पीएम मोदी ने पार्टी के संघर्षों की याद दिलाते हुए कहा, “आपातकाल के दौरान जनसंघ ने दिल्ली में लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई लड़ी। 1984 के सिख विरोधी दंगों के समय भी दिल्ली बीजेपी ने भाईचारे और सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाई।”
विकास भी, विरासत भी: सुशासन की नई परिभाषा
प्रधानमंत्री ने NDA सरकारों के सुशासन की सराहना करते हुए कहा कि “हम ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज भारत भ्रष्टाचार, घोटालों और टैक्स के जाल से बाहर निकलकर आर्थिक सुधारों की राह पर है।” उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया, “2014 से पहले 2 लाख की आय पर टैक्स देना पड़ता था, अब 12 लाख तक की आय पर टैक्स शून्य है। इससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है।”
दिल्ली बीजेपी की पहचान जनसरोकार से हो: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जनसेवा की याद दिलाते हुए कहा, “दिल्ली बीजेपी की पहचान जनता की समस्याओं को सुनने और उन्हें हल करने की प्रतिबद्धता से होनी चाहिए। इस नए कार्यालय में बैठने वाले हर व्यक्ति को जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा।”उन्होंने कहा कि दिल्ली का विकास केंद्र और राज्य के समन्वय से ही संभव है। इसलिए दिल्ली सरकार और बीजेपी को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना होगा।
दिल्ली में बीजेपी का नया कार्यालय सिर्फ एक निर्माण नहीं, बल्कि पार्टी के मूल्यों, सिद्धांतों और जनसेवा के संकल्प का प्रतीक है। पीएम मोदी का यह संबोधन न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा बना, बल्कि दिल्ली के विकास को लेकर केंद्र की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
