Delhi Chunav से पहले BJP की पदयात्रा की तैयारी, 2 बार मिली हार से सबक लेकर बदली रणनीति

साल 2025 के शुरुआती महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) को बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा का संयोजक बनाया है

Aanchal Singh
Delhi Chunav

Delhi Election 2025: जम्मू-कश्मीर,हरियाणा,झारखंड और महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरने और जनता के मन में जगह बनाने के लिए भाजपा ने राजधानी में परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करने की घोषणा की।इस यात्रा के जरिए भाजपा दिल्ली के जन-जन तक पहुंचने और उनकी नब्ज को टटोलने की कोशिश करेगी भाजपा द्वारा आयोजित परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों और वॉर्डों से होकर गुजरेगी।

Read More: Arvind Kejriwal का BJP के ऊपर आरोप खुद पर हुए हमले और AAP विधायक की गिरफ्तारी के लिए भाजपा को बताया जिम्मेदार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जुटी BJP

साल 2025 के शुरुआती महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) को बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा का संयोजक बनाया है 8 दिसबंर से बीजेपी की इस यात्रा की शुरुआत होगी जो दिल्ली के 7 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों तक जाएगी।बीजेपी द्वारा आयोजित इस यात्रा में पार्टी के सभी सांसद,विधायक,पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे।

चुनाव से पहले सभी विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा की तैयारी

भाजपा की दिल्ली में आयोजित पदयात्रा को लेकर दिलचस्प बात यह है कि,भाजपा अपनी इस यात्रा में किसी रथ या गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेगी बल्कि यह एक पद यात्रा है जिससे पार्टी सीधे जनता के सवालों से जुड़ पाए और राजधानी में रहने वालों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझ सकें।दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने रविवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा को लेकर बताया कि,पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में सभी 70 विधानसभा सीटों से होकर यह यात्रा गुजरेगी एक दिन में 7 यात्राएं 7 लोकसभा से शुरु होंगी और एक दिन में एक विधानसभा क्षेत्र को यात्रा कवर करेगी।

Read More: Delhi Assembly: केजरीवाल का आरोप; दिल्ली में गैंगस्टर्स का राज, लॉरेंस साबरमती से चला रहा अपनी गैंग, BJP दे रही मदद

चुनाव संचालन समिति की बैठक में तय हुई रणनीति

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) को लेकर रविवार को बीजेपी की एक बड़ी बैठक हुई चुनाव को लेकर दिल्ली बीजेपी द्वारा बनाई चुनाव संचालन समिति की इस पहली बैठक में पार्टी के सभी सांसद,पूर्व सांसद प्रभारी,विधायक और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।बैठक की अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी प्रभारी बैजयंत पांडा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा एवं केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने की।

हालांकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सामने बीजेपी के लिए विधानसभा चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है इससे पहले 2015 और 2020 चुनाव में उसे आप से हार का सामना करना पड़ चुका है उस समय भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी चेहरे की घोषणा नहीं की थी ऐसे में बीजेपी इस बार अपनी चुनावी रणनीति में बदलाव करने के विचार में है।

Read More: DU Rojgar Mela 2024: युवाओं के लिए शानदार मौका, 4 और 5 दिसंबर को डीयू में जॉब फेयर का होगा आयोजन

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version