बढ़ी बिजली कीमतों के खिलाफ Delhi में BJP का विरोध प्रदर्शन अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पुलिस ने किया अरेस्ट

Mona Jha

BJP protests in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ी बिजली की कीमतों के खिलाफ बीजेपी ने आज दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शहीदी पार्क से दिल्ली सचिवालय तक पैदल मार्च किया और सचिवालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का केजरीवाल सरकार पर आरोप है कि,बिजली कंपनियों ने डीईआरसी की मंजूरी के बिना ही पीपीएसी में बढ़ोत्तरी कर दी है.उनका आरोप है कि,सरकार पीपीएसी में बढ़ोत्तरी करके बिजली बिल में चोरी कर रही है.इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली सचिवालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बिजली बिल बढ़ाने को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Read more :बाढ़ से यूपी के जिलों में गंभीर स्थिति: शारदा और राप्ती नदियों का उफान..

बढ़ी बिजली कीमतों के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

आपको बता दें कि,दिल्ली में उपभोक्ताओं को अपने बिजली बिल में पीपीएसी जिसको पावर परचार्ज एडजस्टमेंट चार्ज कहते हैं उसका भुगतान करना होगा.बिजली वितरण कंपनियां पीपीएसी लगभग 8 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही हैं इससे बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ेगी.पीपीएसी चार्ज बढ़ने से बिजली बिल महंगा हो जाएगा 1 मई से उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमतों के साथ बिजली का बिल देना पड़ रहा है।

पीपीएसी में बढ़ोत्तरी के बाद से इस पर राजनीति भी शुरु हो गई है.दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और दावा किया है कि,डीईआरसी के क्लियर ऑर्डर के कारण पीपीएसी चार्ज को नहीं बढ़ाया जा सकता है लेकिन डिस्कॉम के पास ये प्रावधान है कि,गर्मियों के मौसम में जब बिजली की डिमांड हाई होती है और उन्हें हाई रेट पर बिजली खरीदनी पड़ती है उस समय वे शॉर्ट टाइम के लिए 7 प्रतिशत तक पीपीएसी बढ़ा सकते हैं।

Read more :Nepal में भूस्खलन से दो बसें नदी में बहीं,ड्राइवर सहित 63 यात्री लापता

बिजली कंपनियों पर फायदा पहुंचाने का आरोप

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि,हर साल दिल्ली सरकार पीपीएसी में बढ़ोत्तरी के नाम पर बिजली दरों में बढ़ोत्तरी करके उपभोक्ताओं पर अधिक बोझ डालकर बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है.दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि,बिजली बिल पर पीपीएसी सरचार्ज में जुलाई 2022 में 6%, जून 2023 में 10% और अब 2024 में 9% की वृद्धि हुई है….जो दिल्ली की जनता पर और अधिक बोझ डालती है.

उनकी मांग की बढ़ोत्तरी तुरंत वापस ली जाएगी.पीपीएसी में 8.5% की बढ़ोत्तरी होगी जबकि BYPL के इलाकों में 6.15% और BRPL के इलाकों में 8.75% की बढ़ोत्तरी होगी.BYPL क्षेत्र पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली को शामिल करता है.BRPL के इलाके में दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के इलाके आते हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version