भोजपुरी एक्टर Pawan Singh पर BJP ने लिया बड़ा एक्शन,पार्टी से किया निष्कासित

Aanchal Singh

Pawan Singh: देश में चल रहे लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को भाजपा पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है. छठे चरण के मतदान से पहले भाजपा ने पवन सिंह को निष्कासित कर दिया है. पवन सिंह पर अनुशासनहीनता और दल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए यह कार्रवाई की गई है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के आदेश से उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया है. बता दे कि, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. आज पार्टी की ओर से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है.

Read More: तांत्रिक क्रिया के खतरनाक खेल का खुलासा,सगी चाची निकली हत्यारिन

पवन सिंह को जारी पत्र में क्या कहा गया ?

बताते चले कि पवन सिंह काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं और इसी सीट से एनडीए समर्थित उपेंद्र कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. पवन सिंह को जारी किए गए पत्र में साफ कहा गया है कि वे चुनाव लड़ रहे है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. उन्हें कहा गया है कि चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने (पवन सिंह) यह कार्य किया है. अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

काराकाट सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला

आपको बता दे कि काराकाट संसदीय सीट से पवन सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने खई दफा पीएम मोदी के खिलाफ बयानबाजी भी की है. बीते कुछ दिनों पहले भाजपा नेता प्रेम कुमार ने चेतावनी दी थी कि पवन सिंह के खिलाफ पार्टी कार्रवाई कर सकती है. अब बीजेपी ने पवन सिंह के खिलाफ एक्शन ले लिया है. काराकाट लोकसभा सीट पर 7वें चरण में मतदान होना है. यहां से उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी एनडीए प्रत्याशी है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. महागठबंधन से राजा राम कुशवाहा मैदान में हैं तो वहीं पवन सिंह ने निर्दलीय एंट्री मारकर एनडीए की टेंशन बढ़ा दी है.

पीएम मोदी उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में करेंगे सभा

आने वाली 25 मई को पीएम मोदी काराकाट लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे.इस दौरान वे मतदाताओं को लुभाने के जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी उपेंद्र कुशवाहा को जिताने के लिए लोगों से वोट देने की अपील भी करेंगे. वहीं पीएम मोदी के आने से पहले ही भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह पर पार्टी की ओर से कार्रवाई हो गई है.

Read More: ‘तुमने मंडी की बेटियों के भाव पूछे… मैं तुम्हारी वो दुर्दशा करूंगी कि..’विक्रमादित्य पर बरसी Kangana Ranaut

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version