Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए 8 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की बची 35 सीटों पर भी आज ही मतदान है. इस चरण में कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं. महाराष्ट्र की 13, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की सात, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, ओडिशा की पांच और जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा. पांचवें चरण में सबसे कम सीटों (49) पर मतदान हो रहा है. चुनावी माहौल के बीच पीएम मोदी दो दिवसीय ओडिसा दौरे पर है.
Read More: 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी,सुबह 9 बजे तक 10.28 % हुआ मतदान
पीएम मोदी ने पुरी में किया रोड शो

बताते चले कि पीएम मोदी ने पांचवें चरण के चुनाव के बीच ओडिसा के पुरी से हुंकार भरी. उन्होंने पुरी में भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा के समर्थन में रोड शो किया. पीएम मोदी के रोड में समर्थकों को भारी जनसैलाब देखने को मिला. रोड शो करने के बाद पीएम मोदी ढेंकनाल में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरेन उन्होंने विपक्षियों पर जमकर हमला.
‘ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार’

ढेंकनाल में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यह जनसमर्थन, जनता का यह आशीर्वाद, हर कोई मोदी सरकार को तीसरी बार वापस लाना चाहता है.ओडिशा में एक ही नारा गूंज रहा है-ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि, आज देश में पांचवें चरण का मतदान भी हो रहा है. बड़ी संख्या में वोटर्स पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं. मैं सभी मतदाताओं से और विशेषकर फर्स्ट टाइम वोटर्स से आग्रह करूंगा कि वे अपना वोट जरूर डालें.
Read More: हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति Ebrahim Raisi की मौत
‘BJD के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए’

इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आगे कहा कि, मैं गुजरात से आया हूं, मैं सोमनाथ की धरती से आया हूं, जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं लेकिन मैं ओडिशा में जब गरीबी देखता हूं, तो मेरे दिल में दर्द होता है कि इतना समृद्ध प्रदेश, इतनी महान विरासत वाले मेरे ओडिशा को किसने तबाह और बर्बाद कर दिया…इसकी वजह है BJD सरकार, जो पूरी तरह भ्रष्टाचारियों के कब्जे में है…BJD के छोटे-छोटे नेता भी करोड़ों के मालिक बन गए हैं…
‘पिछले 6 साल से श्री जगन्नाथ की तिजोरी की चाबी गायब है’

पीएम ने ढेंकानाल में सभा को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि जिन लोगों ने ओडिशा को बर्बाद किया है उन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए! बीजद के तहत, ओडिशा की समृद्धि और संस्कृति दोनों खतरे में हैं. पिछले 6 साल से श्री जगन्नाथ की तिजोरी की चाबी गायब है. इस साजिश में बीजेडी के नेता और सीएम के रिश्तेदार शामिल हैं… एक बार जब हम ओडिशा में सरकार बनाएंगे, तो हम जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे. भाजपा को एक मौका दीजिए और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जो व्यक्ति ओडिशा से होगा वह मुख्यमंत्री बनेगा. आप यहां भाजपा की सरकार बनाइए, भाजपा ओडिशा के बेटे या बेटी को ही यहां का मुख्यमंत्री बनाएगी.
Read More: RR के अरमानों पर फिरा पानी..बारिश की वजह से रद्द हुआ IPL का 70वां मुकाबला