लोकसभा से पहले बीजेपी का बड़ा दांव, कई सांसदों का कटेगा टिकट…

Shankhdhar Shivi

Input: shehbaz…

कहते है कि लोकसभा का रास्ता यूपी से होकर जाता है क्योंकि यूपी देश को 80 लोकसभा सांसद सौंपता है इसलिए बीजेपी हो या फिर सपा या फिर कोई अन्य पार्टी सभी का फोकस सिर्फ उत्तर प्रदेश के सियासी समीकरण को साधना होता है।

2024 का चुनाव नजदीक है सभी पार्टियां अभी से चुनावी वैतरणी को पार करने के लिए जुट गई हैं। खासकर बीजेपी और सपा में बैठकों का दौर लगातार जारी है, बैठकों के जरिए दोनों ही पार्टियां आगामी चुनाव को लेकर जबरदस्त मंथन कर रही हैं। वहीं बीजेपी अंदरखानों से ये सुर बहुत तेजी से उठ रहे हैं कि हो सकता है बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव कई सांसदों के टिकट काट दे।

25 से 30 प्रतिशत सांसदों के कट सकते हैं टिकट…


मालूम हो कि बीजेपी पिछले महीने अपनी केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच गई थी और उनसे संवाद स्थापित करके लोगों के बीच अपनी छवि को और बेहतर करने के जुगत में दिखाई दे रही थी। ये पूरा अभियान बीजेपी ने पूरा एक महीना चलाया लेकिन इसी अभियान में कुछ सांसदों की पोल खुल गई

Read more: रिश्वत लेने दिल्ली से कोटा पहुंची महिला पुलिस अफसर…

दरअसल हर कार्यक्रम में कोई बड़ा प्रतिनिधि या तो अपनी नजर बनाए हुए था या फिर उस कार्यक्रम में धरातल पर उतरकर कार्यक्रम की जमीनी हकीकत को जान रहा था। इसी महासंपर्क अभियान की जब बीजेपी ने समीक्षा की तो कई सांसदों की पोल खुल गई।

सुनील बंसल ने जताई नाराजगी…

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने जब इस पूरे महासंपर्क अभियान की तह को टटोला तो वो खासा नाराज दिखे इसको लेकर उन्होंने 30 जून को वर्चुअल मीटिंग भी की थी। जिसमें उन्होंने कई नेताओं के प्रति नाराजगी जाहिर की थी जिसके बाद से ही लग रहा था कि बीजेपी अबकि बार कई सांसदों के टिकट काट सकती है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version