BKU अराजनैतिक ने किया मासिक पंचायत बैठक,अपनी मांगों का सौंपा ज्ञापन

Aanchal Singh

अयोध्या संवाददाता: आजम खान

Ayodhya: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई गई. पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया. संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया. जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि अयोध्या जनपद का जिला प्रशासन किसानों की अनदेखी कर रहा है. मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार कहा जा रहा है गरीब की झोपड़ी नहीं उजड़ी जाएगी लेकिन मिल्कीपुर के मंजन पुरवा में अनुसुइया नाम की महिला की झोपड़ी गिराई गई. राम सुरेश अकारीपुर का बिजली बिल न बकाया होने के कारण भी जेई हिम्मत सिंह द्वारा कनेक्शन कटवा दिया गया.

read more: CSK को लगा एक और बड़ा झटका!पथिराना के बाद अब ये तेज गेंदबाज भी हुआ चोटिल

वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद क्या बोले?

आवास विकास परिषद द्वारा जो जमीन अधिग्रहण की जा रही है. वह जमीन मार्केट रेट पर ली जाए. अयोध्या जनपद में बड़े पैमाने पर पशुचर की जमीन वह भू माफियाओं द्वारा कब्ज की जा रही है. उसको तत्काल खाली करवाया जाए. वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने बताया किसानों की छोटी-छोटी समस्याओं को तहसील प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है. मिल्कीपुर की समस्या को लेकर एसडीएम से मिला एडीएम प्रशासन ने फोन से बात कर और लिखित आदेश कर एसडीएम मिल्कीपुर के पास भेजा जब पीड़िता और किसान संगठन के पदाधिकारी एसडीएम के पास गये तो एसडीएम बात करने को तैयार नहीं. उल्टे कह रहे हैं नेतागिरी करना है कर लो हमको कोई फर्क नहीं पड़ता.किसानों मजदूरों के लिए खाली थोड़े बैठे हैं.

ये लोग रहे मौजूद..

एसडीएम मिल्कीपुर तानाशाही रवैया अख्तियार कर जिला अधिकारी व जिला प्रशासन की बात भी नहीं मान रहे हैं. पंचायत में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा जिला अधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौपागया संगठन के मजबूती हेतु सोहावल ब्लॉक का ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व प्रधान राम अभिलाखयादव को नियुक्त प्रमाण पत्र जिला अध्यक्ष अरविंद यादव द्वारा दिया गया तहसील अध्यक्ष बीकापुर रंजीत पांडे जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम जिला महासचिव जेपी किसान बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ महानगर अध्यक्ष अजय यादव माया ब्लॉक अध्यक्ष सुनील यादव रामप्यारी धुरियामहिला जिला अध्यक्ष सविता मौर्या जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव एवं तमाम ग्राम सभा अध्यक्ष पंचायत में मौजूद रहे।

read more: शराब तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़,बदमाश के पैर में लगी गोली

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version