सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ब्लूस्काई (Bluesky) नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम “ट्रेंडिंग टॉपिक्स” है। यह फीचर यूज़र्स को प्लेटफॉर्म पर चल रहे ट्रेंड्स को जानने की सुविधा देता है, जिससे वे यह जान सकते हैं कि लोग किस बारे में ज्यादा बातचीत कर रहे हैं। यह फीचर X पर मिलने वाले ट्रेंडिंग फीचर से मिलता-जुलता है।

Read More:Suzuki Motor के अध्यक्ष Osamu Suzuki का निधन,भारतीय बाजार में खास योगदान…
हमारी तरफ से क्रिसमस का तोहफा
Bluesky की कंपनी ने कहा कि…. Bluesky ऐप की ये लॉन्चिंग हमारी तरफ से आप सभी को Merry Christmas। आज हमने Trending Topics लॉन्च गया है और इस ऐप के बारे में जानने के लिए icon या Desktop पर राइट साइडबार पर टैप करके पा सकते हैं”। कंपनी ने इस फीचर के बारे में और जानकारी दी कि यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है और अंग्रेजी में उपलब्ध है। इसे यूज़र्स आसानी से सर्च आइकन (मोबाइल ऐप पर) या साइडबार (डेस्कटॉप पर) से एक्सेस कर सकते हैं।
आगे कंपनी ने कहा कि….. यह फीचर v1 (पहला वर्शन) है और वे यूज़र्स के फीडबैक के आधार पर इसे और बेहतर करेंगे। अगर कोई यूज़र इस फीचर को पसंद नहीं करता या इसे डिस्टर्बिंग पाता है, तो वे इसे X बटन या सेटिंग्स से डिसेबल भी कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि कोई यूज़र किसी शब्द या वाक्यांश को म्यूट करता है, तो वह ट्रेंडिंग टॉपिक्स की लिस्ट में नहीं दिखाई देगा।ब्लूस्काई का यह नया फीचर यूज़र्स को ट्रेंडिंग टॉपिक्स को जानने और प्लेटफॉर्म पर अधिक सक्रिय रहने में मदद करेगा, साथ ही यूज़र्स को यह सुविधा भी मिलेगी कि वे डिसेबल या म्यूट कर सकते हैं किसी भी शब्द या टॉपिक को जो उन्हें न पसंद आए।

Read More:Google की पहली महिला इंजीनियर से Yahoo की सीईओ बनने तक का सफर,क्या है Marissa Mayer की पूरी कहानी…
फीचर कैसे काम करेगा?
मोबाइल ऐप और डेस्कटॉप पर एक्सेस
मोबाइल ऐप में इस फीचर को सर्च आइकन के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।
डेस्कटॉप यूज़र्स इसे राइट साइडबार पर देख सकते हैं।
यूज़र कस्टमाइजेशन
यूज़र्स को यह फीचर डिसेबल करने का विकल्प भी मिलेगा, अगर वे इसे ज्यादा उपयोगी या डिस्ट्रैक्टिंग महसूस करते हैं।
Muted शब्द और वाक्यांश ट्रेंडिंग टॉपिक्स से बाहर रहेंगे, जो यूज़र्स ने म्यूट कर रखे हों।
बीटा वर्जन
फिलहाल यह फीचर केवल अंग्रेजी में उपलब्ध है और बीटा वर्जन में टेस्टिंग हो रही है। भविष्य में इसे अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

