Bokaro Police-Naxalite encounter: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड स्थित सियारी पंचायत के जिल्का पहाड़ पर बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तड़के करीब 6:30 बजे शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों को इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली।सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं, सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को ढेर कर दिया है। घायल जवानों को एयर एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।
इलाके में डर का माहौल
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार सुबह अचानक गोलियों की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई। गोलियों की गूंज सुनकर लोग अपने घरों में दुबक गए। जिल्का पहाड़ क्षेत्र नक्सल प्रभावित रहा है और पहले भी यहां मुठभेड़ें होती रही हैं।बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल जंगलों में छिपे अन्य नक्सलियों को ढूंढने के लिए ड्रोन और विशेष दस्तों की मदद ले रहे हैं।
Reda more : Amarnath Yatra: शांति और श्रद्धा के साथ जारी है अमरनाथ यात्रा, हर दिन बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या
कोबरा जवानों की बहादुरी ने टाली बड़ी साजिश
कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action) के जवानों की सतर्कता और जवाबी कार्रवाई ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया। मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से भारी फायरिंग हुई, लेकिन जवानों ने साहस के साथ जवाब देते हुए दो माओवादियों को ढेर कर दिया।
Reda more : JP Power Share Price: शेयर बाजार की सरप्राइज पैकेज! इस पेनी स्टॉक को HOLD करो कसकर
बीते दिनों भी मिला था इनपुट
सुरक्षा एजेंसियों को बीते कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि नक्सली जिल्का पहाड़ और उसके आसपास के जंगलों में अपनी गतिविधियां फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी इनपुट के आधार पर कोबरा, सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
Reda more : Share Market Today: शेयर बाजार आज, निफ्टी 25200 के नीचे खुला..जानें क्या कह रही बाजार की हालात
स्थिति नियंत्रण में, ऑपरेशन जारी
फिलहाल सुरक्षा बलों ने क्षेत्र को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सूत्रों के अनुसार मारे गए माओवादियों के पास से हथियार और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।बोकारो प्रशासन की ओर से लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट पर हैं।