Bollywood Actress अदा शर्मा ने ‘द केरल स्टोरी’ की आलोचनाओं पर खुलकर की बात…

Shilpi Jaiswal

The Kerala Story:बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा को कौन नहीं जनता जब से उनकी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ आयी है तभी से उनकी पहचान इस फिल्म के जरिए ज्यादा बढ़ गयी है। हाल ही में अभिनेत्री अदा शर्मा ने कॉमेडियन भारती सिंह के संग बातचीत के दौरान फिल्म को मिली आलोचनाओं को लेकर खुलकर बात की है।उन्होंने बताया कि,उन्हें उनकी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की वजह से काफी चर्चा मिली है। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित ये फिल्म काफी विवादों में भी रही थी। जिसमें एक ऐसी लड़की की कहानी थी जो भारत से दूसरे देश चली गयी थी फिल्म में योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इदनानी सहित कई बेहतरीन कलाकार भी नजर आए थे। हाल ही में अदा शर्मा कॉमडियन भारती सिंह के पॉडकास्ट पर नजर आई हैं। इस बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म निर्माण के दौरान आने वाली कठिनाईयों के बारे में खुलकर बात की है।

Read More:Kolkata: BJP नेता Rupa Ganguly को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रातभर थाने के बाहर दिया था धरना.. जानिए क्या है पूरा माजरा!

प्रतिबंधों का सामना करने के बाद भी 300 करोड़ की कमाई

बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि,फिल्म को किस तरह रिलीज से पहले ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि,फिल्म का कोई प्रीमियर भी नहीं हुआ और इससे जुड़े कई इंटरव्यू अंतिम समय में रद्द कर दिए गए। अभिनेत्री ने आगे बताया कि,फिल्म के प्रचार पर भी काफी प्रतिबंध लगाया गया जिसके अंतर्गत कई क्षेत्रों में होर्डिंग और पोस्टर तक लगाने की अनुमति नहीं दी गई थी।हालांकि तमाम प्रतिबंधों का सामना करने के बाद भी फिल्म ने
शानदार सफलता हासिल करते हुए बॉक्स ऑफिस पर लगभग 300 करोड़ की कमाई की थी।

Read More:Israel-Iran War की हरियाणा चुनाव में गूंज! हिमंत बिस्वा बोले,’इजरायल को इतनी शक्ति मिले कि वह सारे नसरल्लाह को खत्म कर दे…’

फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड

भारती के यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर अभिनेत्री ने कहा,”जब द केरल स्टोरी कर रहे थे तो मुझे नहीं लगा कि हम कुछ पॉलिटिकल कर रहे हैं। मुझे लगा कि यह एक लड़की की कहानी है और यह आईएसआईएस के बारे में है। ये लोग लड़कियों को आत्मघाती हमलावर बना रहे हैं और हम सभी आतंकवादियों के खिलाफ हैं। फिल्म उसी के बारे में थी।” अभिनेत्री ने फिल्म को रिलीज से पहले मिली आलोचनाओं को लेकर कहा कि,इसके बावजूद फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई।

Read More:Haryana Election 2024: प्रचार के आखिरी दिन CM योगी ने किया कांग्रेस पर तीखा प्रहार, बोले-‘झूठे वादों से देश को किया सफाचट’

इन सितारों ने किया काम

अभिनेत्री ने कहा, “रिलीज से 10 दिन पहले लगातार गालियां दी जा रही थीं मैं सब पर प्रतिक्रिया भी दे रही थी और मैं सोच रही थी कि इंतजार करो और फिल्म देखो। ये 2 मिनट के ट्रेलर पर क्या कर रहे हो तुम लोग फिर आखिरकार जब फिल्म रिलीज हुई तो हर कोई शांत था।

जल्द ही रीता सान्याल में नजर आएंगी

अदा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द वेब सीरीज ‘रीता सान्याल’ में नजर आएंगी जिसका निर्देशन अभिरूप घोष ने किया है।यह शो 14 अक्टूबर, 2024 से डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रीमियर होगा।वेब सीरीज रीता सान्याल के ऊपर आधारित है जो एक वकील है और जटिल कानूनी मामलों से निपटने के लिए जानी जाती है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version