Bollywood Movie: बॉलीवुड की जानी- मानी एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘मां’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। दरअसल, इसी मूवी के प्रमोशन के लिए काजोल हर दिन किसी न किसी इवेंट में शिरकत करती रहती हैं साथ ही इससे जुड़े कई सवालों के जवाब भी देती रहती हैं एसे ही अभी जल्दी में ही इन्होनें एक खुलासा किया, उन्होंने राजकुमार हिरानी और आमिर खान की मूवी ‘3 इडियट्स’ को करने से मना कर दिया था. यानी इस मूवी में जो किरदार करीना कपूर ने निभाया है, वो किरदार पहले काजोल को ऑफर हुआ था, और इन्होनें ये ऑफर को नकार दिया था जिस बात का इन्हें अब तक अफसोस है।
Read more: Housefull 5 Collection:ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 का जलवा…बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट
3 इडियट्स मूवी से किया था इनकार…
काजोल ने अभी हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वो अक्सर ही अपने रोल्स को बहुत सोच- समझकर चुनती हैं, पिछले समय में उन्होंने अपने रोल और अभिनय से बॉलीवुड जगत में एक अलग पहचान बनाई है। यह बात काजोल ने साफ़ तौर पर कही कि उन्हें ‘3 इडियट्स’ जैसी बड़ी फिल्म को ठुकराने का कोई अफसोस नहीं है। उनके अनुसार, अगर किसी फिल्म की कहानी उन्हें पसंद नहीं आती, तो वह बिना झिझक उसे नकार देती हैं। ऐसा उन्होंने पहले भी कई बार किया है, और ‘3 इडियट्स’ इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।

काजोल ने कहा…
काजोल ने आगे बताया कि ‘3 इडियट्स’ को ठुकराने का उन्हें आज तक कोई पछतावा नहीं है। उनका मानना है कि जो चीज़ जिसके लिए बनी होती है, वही उसे मिलती है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि वो फिल्म करीना की ही थी।” काजोल का यह भी कहना है कि उन्होंने उन फिल्मों को किए बिना भी अपने करियर में अच्छा काम किया है और संतुष्ट हैं।
Read more: Avika Gor Engagement: अविका गौर और मिलिंद चांदवानी की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
3 इडियट्स की कमाई…
राजकुमार हिरानी और आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स ने रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। लगभग 55 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की। भारत में इसने करीब 202 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, जबकि दुनियाभर में इसकी कुल कमाई 460 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर के साथ आर. माधवन और शरमन जोशी ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाईं।