Bollywood : फिल्म जवान ने’गदर 2′ की तुलना में आधी की कमाई

Mona Jha

Bollywood : Bollywood Super Star शाहरुख खान की ‘जवान’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। बता दें कि अब तक के हिन्दी सिनेमा जगत के इतिहास में शाहरुख खान ने सबसे बड़ी ओपनिंग कर के पूरे फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉलीवुड की वो पहली फिल्म बन चुकी है । जिसने 6 दिनों के भीतर 600 करोड़ पार की कमाई कर डाली है। इस फिल्म को लोग देश के हर कोने में एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। हालांकि वीकडेज में जवान फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। क्योकीं मंगलवार को ‘गदर 2’ की तुलना में आधी ही हुई जवान फिल्म कि कमाई।

फिल्म की कमाई अब तेजी से आ रही नीचे

जवान फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। वहीं अब आलम ये है कि हर कोई ‘जवान’ के नशे में नजर आ रहा है। और इनपर चढ़े खुमार का रंग बॉक्स ऑफिस पर भी खूब नजर आ रहा है। हालांकि, इन सबके बीच हैरानी करने वाली बात ये है कि फिल्म की कमाई अब तेजी से नीचे आ रही हैं। आइए जानते हैं कि ‘जवान’ ने मंगलवार को देश और दुनिया भर में कितनी कमाई कर डाली है।

Read more : जुवे सट्टे में हार के बाद कर्जदारों से बचने के लिए युवक ने रचा षड्यंत्र

जवान की अब तक की कमाई

फिल्म जवान ने अपनी रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके साथ दूसरे दिन फिल्म जवान के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। वहीं अगर हम तिसरे दिन कि बात करें तो फिल्म ने 74.5 करोड़ कमाए है। इसके साथ जवान ने पांच दिनों के भीतर भी जवान को दर्शकों का मिल रहा जबरदस्त प्यार। वहीं इस फिल्म के पांचवें दिन की कमाई 300 करोड़ के पार होने के अनुमान है। वहीं जवान फिल्म ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ (सभी भाषाओं), तीसरे दिन 77.83 करोड़ (सभी भाषाओं) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

Read more : देह व्यापार में लिप्त पकड़े गये सभी अभियुक्तों को भेजा गया जेल 

छठे दिन की कमाई

  • जवान’की रिलीज के छठे दिन यानी मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। जिसके मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म की कमाई में गिरावट आई है।
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को 26.50 करोड़ रुपयों की अनुमानित कमाई की है।
    इसके बाद ‘जवान’की 6 दिनो की कुल कमाई अब 345.58 करोड़ रुपये हो गई है।

Read more : Jammu – Kashmir: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान शहीद

कुल कमाई 345.58 करोड़

वहीं अगर हम गदर 2’ कि बात करें तो , फिल्म गदर 2’ ने 32.37 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं ‘जवान’ का छठे दिन का कलेक्शन शाहरुख की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ के बराबर है। दरअसल पठान ने भी अपने छठे दिन पर 26.5 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन ‘जवान’ ने छ दिनों की कुल कमाई में ‘पठान’ को मात दे दी है। बता दें कि ‘जवान’ की 6 दिन की कुल कमाई 345.58 करोड़ रुपये है। वहीं ‘पठान’ का कलेक्शन 307.25 करोड़ रुपये था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version