Bomb Threat: ‘2 बजे के बाद होगा ब्लास्ट’,दिल्ली हाई कोर्ट में बम धमकी से हड़कंप… जांच में जुटी टीम

Mona Jha
Bomb Threat
Bomb Threat

Bomb Threat: दिल्ली हाई कोर्ट को एक ईमेल के माध्यम से बम धमकी मिली है, जिसके बाद कोर्ट परिसर को तुरंत खाली कराया गया। ईमेल में दावा किया गया है कि “पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान‑तमिलनाडु की मिलीभगत है” और कोर्ट परिसर के न्यायाधीश कक्ष (जज रूम) में तीन बम लगाए गए हैं। धमकी में कहा गया है कि दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली कर दिया जाए, अन्यथा भारी नुकसान होगा।इस धमकी के बाद हाई कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। वकील, न्यायाधीश और अन्य कोर्ट स्टाफ को तुरंत बाहर निकाला गया। सुरक्षा बलों ने कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर दी है और बम निरोधक दस्ते (Bomb Detection and Disposal Squad) को बुलाया गया है ताकि परिसर की पूरी तलाशी ली जा सके।

Read more :PM Modi AI Video: पीएम मोदी और उनकी मां की AI वीडियो वायरल, बीजेपी की प्रतिक्रिया आई सामने…

सुरक्षा बढ़ाने के आदेश और जांच की शुरुआत

धमकी मिलने के बाद, न्यायालय की ऑफिशियल मेल आईडी पर भेजा गया ईमेल संकट का कारण बना। रजिस्ट्रार जनरल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कोर्ट सुरक्षा प्रबंधन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। परिसर के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं और आने‑जाने वालों की पूरी तलाशी हो रही है।पुलिस ने इस घटना को बहुत गंभीर माना है और जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी ईमेल वास्तविक है या सिर्फ एक झूठी खबर (होअक्स)। मेल की भेजने वाली आईडी की जानकारी, सेंडर की जालसाज़ी, IP एड्रेस की पड़ताल और डिजिटल फुटप्रिंट की जांच की जा रही है।

Read more :Chhattisgarh Naxal Encounter:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो नक्सली ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

न्याय व्यवस्था प्रभावित, सार्वजनिक चिंता बढ़ी

हाई कोर्ट परिसर ख़ाली होने और सुनवाई स्थगित होने से न्यायाधिकारियों तथा वकील समुदाय में असमय व्यवधान उत्पन्न हुआ है। अदालत में चल रहे मामलों में देरी होने की संभावना है। न्याय प्रक्रिया प्रभावित हो रही है, जिससे न्यायार्थियों को भी परेशानी हो रही है। इसके साथ ही सार्वजनिक‑सुरक्षा को लेकर आम लोगों में चिंता बढ़ी है कि क्या यह किसी राजनीतिक या धार्मिक उकसावे का हिस्सा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version