Bomb Threats: पिछले 48 घंटों में 10 फ्लाइटों में बम की धमकी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुलाई आपात बैठक

Aanchal Singh
पिछले 48 घंटों में 10 फ्लाइटों में बम की धमकी

Bomb Threats: बीते 48 घंटों के भीतर 10 फ्लाइटों में बम की धमकी मिलने के मामले ने विमानन क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. इसे गंभीरता से लेते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने आज एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई है. सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू (Ram Mohan Naidu) की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई, जिसमें विमानन सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों ने भाग लिया.

सूत्रों के अनुसार, इन धमकियों के बाद विमानन क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों के स्रोतों की जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है, जिनसे बम की धमकियां फैलाई गई थी. इनमें से कुछ अकाउंट्स लंदन और अन्य विदेशी देशों से भी जुड़े पाए गए हैं, जिनकी जांच जारी है.

Read More: Bahraich Violence: CM योगी की सख्ती का दिखा असर, बेदम हुए उपद्री…हिंसा भड़काने की साजिश नाकाम

सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ी

सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ी

सुरक्षा एजेंसियों (Security agencies) ने बताया कि सोशल मीडिया पर फैलाई गई किसी भी सूचना को जांच से पहले अफवाह नहीं माना जा सकता, क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. यही कारण है कि किसी भी फ्लाइट में बम की धमकी मिलने पर विमान को तत्काल नजदीकी हवाई अड्डे पर उतारकर उसकी गहन जांच की जाती है. इस तरह की झूठी धमकियों से न केवल यात्रियों में दहशत फैलती है, बल्कि विमानन क्षेत्र को भी भारी आर्थिक नुकसान होता है. आज नागरिक उड्डयन मंत्रालय की बैठक में इन घटनाओं से निपटने और भविष्य में ऐसी धमकियों को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई. मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि इन झूठी धमकियों के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read More: Jammu and Kashmir में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज, दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे Omar Abdullah

लगातार मिल रही हैं धमकियां

लगातार मिल रही हैं धमकियां

मंगलवार (15 अक्टूबर) को अयोध्या एयरपोर्ट (Ayodhya airport) पर एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) IX 765, जो जयपुर से अयोध्या आ रही थी, में बम की धमकी से अफरातफरी मच गई. विमान की जांच की गई, लेकिन धमकी झूठी निकली. इसी दिन एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जा रही फ्लाइट AI 127 को भी बम की धमकी के चलते कनाडा के इकालुइट एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया. जांच के बाद इस धमकी को भी अफवाह पाया गया.

सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने भी जानकारी दी कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट AXB684 को सिंगापुर पहुंचने से पहले बम की धमकी मिली थी. फ्लाइट को सैन्य सुरक्षा में आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाकर जांचा गया, लेकिन यह धमकी भी गलत साबित हुई. सोमवार (14 अक्टूबर) को भी एयर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट AI 119 को सोशल मीडिया पर बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. जांच के बाद बम की सूचना झूठी पाई गई.

पूर्व में भी मिली हैं धमकियां

पूर्व में भी मिली हैं धमकियां

इससे पहले, अगस्त 2024 में मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एक फ्लाइट में बम की धमकी एक टिशू पेपर पर लिखी मिली थी. वहीं, 5 अक्टूबर को इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट और वडोदरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिली थी. इन सभी मामलों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. नागरिक उड्डयन मंत्रालय अब इन मामलों में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और नुकसान की भरपाई की दिशा में कदम उठा रहा है.

Read More: ‘EVM पूरी तरह से सुरक्षित और फूलप्रूफ….’ Congress के आरोपों पर ECI चीफ राजीव कुमार ने दिया जवाब

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version