Border 2 Update: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 साल 2026 के शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। ऐसे में ये फिल्म सुर्खियों में है। इस फिल्म में सनी देओल के साथ दिग्गज एक्टर दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी ने भी रोल प्ले किया है। अभी जल्दी में ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। जिसके बाद अब इस फिल्म को लेकर बहुत सी बातें हो रही हैं। अभी हाल ही इसे लेकर एक नई अनाउंसमेंट हुई है।
न्यु एक्ट्रेस की एंट्री…

बॉर्डर 2 में दिग्गज एक्टर्स के साथ एक न्यु एक्ट्रेस मेधा राणा भी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में मेधा वरुण धवन के अपोजिट रोल प्ले कर रही हैं. मेधा के करियर की शुरुआत इसी फिल्म पर टिकी हुई है।
आपको बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2 अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म है जो कि 23 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। मेधा आर्मी फैमिली से belong करती हैं, इन्हें फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है।
भूषण कुमार ने कहा…
मेधा राणा की कास्टिंग को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार का कहना है कि, ‘ हमारे लिए एक ऐसे इंसान को ढूंढ़ना जरूरी था जो कि नैचुरल हो और उस जगह की भाषा जानता हो. मेधा न केवल अपने टैलेंट से इंप्रेस किया है और उनकी रीजनल भाषा पर पकड़ है. हमें पूरा विश्वास है कि वो इस भूमिका में गहराई लाएंगी.’ इसी के साथ प्रोड्यूसर निधि दत्ता का कहना है कि बॉर्डर 2 को हम सिर्फ एक फिल्म का नाम नहीं दे सकते हैं ये एक इमोशन है।
Read more: Ruchi Gujjar:अभिनेत्री रुचि गुर्जर पर FIR दर्ज, निर्माता को चप्पल और बोतल से मारने का लगा आरोप
बॉर्डर 2 के बारे में जानिए…
बताते चलें कि, बॉर्डर 2 1997 में रिलीज की गई बॉर्डर फिल्म का एक सीक्वल है जो कि 23 जनवरी 2026 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। बता दें कि इस फिल्म सनी देओल का मेन किरदार है। इसमें 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की पूरी कहानी है।