Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉप की फिल्म बागी और रंजन अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट की हुई फिल्म द बंगाल फाइल्स ने एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। शुरुआती समय में दोनों ही फिल्मों ने जमकर कमाई की। लेकिन समय बीतने के साथ-साथ दोनों ही फिल्मों की कमाई घट गई। फिल्म की रिलीज के 5 दिन पूरे हो चुके हैं, जिसके चलते द बंगाल फाइल्स ने 9.19 करोड़ का कलेक्शन किया है, तो वहीं बागी 4 ने 39.75 करोड़ कमाई की है। आइए जानते हैं फिल्म के 5वें दिन का कलेक्शन क्या रहा?
द बंगाल फाइल्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बताते चलें कि, फिल्म द बंगाल फाइल्स को विवेक अग्निहोत्री ने डाइरेक्ट किया है। हालांकि रिलीज के पहले फिल्म को बहुत से विवादों का सामना करना पड़ा। फिल्म का टोटल बजट 50 करोड़ रुपए रहा, इसकी पूरी कहानी साल 1946 में डायरेक्ट एक्शन डे के दौरान कोलकाता किलिंग्स पर आधारित है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, सिमरत कौर, दर्शन कुमार, अनुपम खेर, सास्वता चटर्जी, पुनीत इस्सर, सौरव दास, एकलव्य सूद और राजेश खेरा लीड रोल में हैं।
- ओपनिंग डे पर फिल्म ने 1.75 करोड़ की कमाई की।
- दूसरे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ का बिजनेस किया।
- तीसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़कर 2.75 करोड़ हो गई।
- पहले सोमवार को फिल्म ने 1.15 करोड़ की कमाई दर्ज की।
- पांचवें दिन यानी मंगलवार को कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 1.29 करोड़ का कलेक्शन किया।
बागी 4 के कलेक्शन का जानें हाल…

डायरेक्टर ए हर्षा की फिल्म बागी 4 ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म की लीड रोल में टाइगर श्रॉप और संजय दत्त ने काम किया है। हालांकि शुरुआत में जितनी ही बेहतरीन कमाई हुई उतनी ही बाद में गिरावट देखी गई।
- दूसरे दिन फिल्म ने 9.25 करोड़ का बिजनेस किया।
- तीसरे दिन फिल्म की कमाई 10 करोड़ रही।
- इसके बाद मूवी की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली।
- पहले सोमवार को फिल्म ने 4.5 करोड़ का कलेक्शन किया।
- पांचवें दिन कमाई 4 करोड़ रही।
- अब तक फिल्म ने कुल 39.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
- फिल्म का बजट 80 करोड़ है और इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।
- फिल्म में सोनम बाजवा और हरनाज संधू लीड एक्ट्रेस हैं।
- यह फिल्म 2013 की तमिल फिल्म “ऐन्थु ऐन्थु ऐन्थु“ का अनौपचारिक रीमेक है।

