Box Office Collection Report:भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिए अप्रैल 2025 का तीसरा सप्ताह काफी रोमांचक और प्रतिस्पर्धा भरा साबित हो रहा है। इस हफ्ते बड़े सितारों की बहुप्रतीक्षित फिल्मों के रिलीज़ होने से सिनेमाघरों में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। अक्षय कुमार, अजीत कुमार, सनी देओल और तमन्ना भाटिया जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही हैं।
‘केसरी 2’ ने पकड़ी रफ्तार
अक्षय कुमार की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म केसरी 2 18 अप्रैल को रिलीज़ हुई। फिल्म ने पहले दिन ₹7.75 करोड़ की ओपनिंग की, जो उम्मीद से थोड़ी कम थी। हालांकि, शनिवार को फिल्म ने ₹9.50 करोड़ की कमाई करते हुए दमदार उछाल दिखाया। अब तक फिल्म कुल ₹17.25 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को धीरे-धीरे पसंद आ रही है। अक्षय कुमार की मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस और देशभक्ति से जुड़ी कहानी फिल्म को आगे खींच रही है।
‘गुड बैड अग्ली’ बनी सुपरहिट
दक्षिण भारत के सुपरस्टार अजीत कुमार की एक्शन थ्रिलर गुड बैड अग्ली 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में ही ₹119.15 करोड़ की बंपर कमाई की थी। शनिवार, 20 अप्रैल को फिल्म ने ₹5.75 करोड़ कमाए, जिससे इसकी कुल कमाई ₹130.65 करोड़ तक पहुंच चुकी है। फिल्म को खासतौर पर दक्षिण भारत के दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। अजीत कुमार की स्टार पावर और एक्शन से भरपूर कहानी फिल्म की सफलता की मुख्य वजह बन गई है।
‘जाट’ की रफ्तार हुई धीमी
सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन अब फिल्म की कमाई में गिरावट देखी जा रही है। शनिवार को फिल्म ने केवल ₹3.75 करोड़ कमाए, जिससे इसका कुल कलेक्शन ₹69.40 करोड़ हुआ है। गुड बैड अग्ली और केसरी 2 जैसी बड़ी फिल्मों से सीधी टक्कर मिलने के कारण जाट के लिए प्रतिस्पर्धा काफी कठिन हो गई है।
Read More:Jaat Box Office Collection Day 9: सनी देओल की ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम, जानिए अब तक की कमाई
‘ओडेला 2’ नहीं दिखा पाई दम
तमन्ना भाटिया की ओडेला 2 बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई। पहले दिन ₹85 लाख, दूसरे दिन ₹71 लाख और शनिवार को सिर्फ ₹54 लाख की कमाई हुई। अब तक फिल्म कुल ₹2.1 करोड़ ही कमा पाई है। फिल्म की कमजोर कहानी और सीमित प्रचार-प्रसार इसके खराब प्रदर्शन के मुख्य कारण माने जा रहे हैं। निर्माता अब इसके आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।
