Box Office Collection: जैकी चैन की शानदार फिल्म 30 मई को सिनेमाघरो में रिलीज कर दी गई थी। रिलीज के पहले दिन ही इसकी कमाई में काफी बढोतरी देखने को मिली है, इसी तरह ‘भूल चूक माफ’ का भी बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन बढिया रहा, दूसरी तरफ ‘मिशन इंपॉसिबल 8’ की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, आइए इन सभी फिल्मों की कमाई का हाल जानते है।
‘कराटे किड लीजेंड्स’की कमाई जानिए…

जैकी चैन की इस जबरदस्त फिल्म की कमाई में पहले दिन धीमी शुरूआत हुई थी जिसमें 1.6 करोड़ का कलेक्शन हुआ, पर वीकेंड में फायदा हुआ और शनिवार के दिन 2.39 करोड़ की कमाई हुई। इसके बाद रविवार को फिल्म ने 2.35 करोड़ का आकंड़ा पार किया। इस तरह से अब तक फिल्म ने कुल 6.34 करोड़ रुपये कमा लिए।
अजय देवगन ने किया था प्रमोट
बताते चलें कि फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड्स’ के निर्देशक जोनाथन एंटविस्टल है। इसमें जैकी चेन, राल्फ मैकियो, बेन वांग और जोशुआ जैक्सन जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में दिख रहें हैं। अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन भारतीय दर्शकों के लिए इस फिल्म में अपनी आवाज दी है। अजय ने जैकी चेन द्वारा निभाए गए किरदार मिस्टर हान को आवाज दी है, इसके अलावा युग ने ली फोंग के किरदार को अपनी दी है।
‘भूल चूक माफ’ का कलेक्शन जानिए…

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का भी शानदार प्रदर्शन दिखाई दे रहा है। राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर की इस फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर फिर से कमाल कर दिखाया। रिलीज होने के दसवें दिन ही वीकेंड का खास फायदा देखने को मिला है। नौवें दिन फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी, साथ ही रविवार यानी दसवें दिन इसकी कमाई बढ़कर 6.25 करोड़ रुपये हो की बढोतरी हुई। इतनी बढ़त के साथ फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 58.85 करोड़ रुपये तक आ गया है। फिल्म अब 100 करोड़ की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है।
Read more: Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में सलमान खान की हिरोइन की एंट्री! जानिए कौन बन सकता है शो का हिस्सा

