snne1768_social-boycott-sc-families_625x300_18_December_21

पहले दलित युवती से की छेड़छाड़, फिर गाँव के अनुसूचित जाति के परिवारों का किया सामाजिक बहिष्कार

पहले दलित युवती से की छेड़छाड़, फिर गाँव के अनुसूचित जाति के परिवारों का किया सामाजिक बहिष्कार

रोहतक ज़िले के भैणी मातो गांव में एक मामला सामने आया है, जहाँ उच्च जाति के एक युवक ने एक विशेष अनुसूचित जाति के घर की लड़की की बेटी के साथ छेड़छाड़ किया। इस मामले पर गाँव में पंचायत की गई जिसमें अनुसूचित जाति के परिवारों का सामाजिक बहिष्कार रने का फ़ैसला सुनाया गया है। पंचायत ने कहा की, गाव का कोई भी व्यक्ति इन परिवारों के साथ बोलचाल और किसी तरह का संबंध नहीं रखेगा, न ही इन परिवारों के सदस्यों क खेत, घर व दुकान में प्रवेश करेगा और यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उससे 11 हज़ार रुपए जुर्माना वसूला जाएगापंचायत द्वारा यह फ़रमान सुनाए जाने के बाद उन परिवारों के सामने रोज़ी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा हो गया है  

पहले दलित युवती से की छेड़छाड़, केस दर्ज कराया तो दबंगों ने बंद करा दिया हुक्का पानी

जानकारी के मुताबिक, एक उच्च जाति के युवक ने एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के घर मे घुस कर उसकी लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जिसके ख़िलाफ़ पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज करवायाछेड़छाड़ की धाराओं सहित SC/ST की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जाच शुरू कर दी है। उच्च जाति के लोगों ने पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने के लिए दवाब बनाया, लेकिन पीड़ित परिवार ने केस वापस नहीं लिया, जिसके बाद उच्च जाति के लोगो ने पंचायत कर SC जाति के लोगो का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला सुना दिया।

Haryana Scheduled Caste Families Social Boycott By Villagers In Rohtak |  रोहतक के गांव भैणी मातो का मामला; केस दर्ज करवाया तो पंचायत ने तुगलकी फरमान  सुनाया - HAMARA BHARAT

गाव के एक बुज़ु्ग नेहा की, यह निर्णय गाव का निर्णय नहीं है, गाव के कुछ नौजवान युवकों ने इस तरह का निर्णय लिया है गाव का एक युवक अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के घर मे घुस गया था उसने जो जुर्म किया है, उसके ख़िलाफ उसी जुर्म की धारा लगनी चाहिए SC/ST Act की धारा नहीं लगवानी चाहिए थी इससे गाव में जातीय द्वेष पैदा होने का खतरा हो जाता है

Allegations of scheduled caste families in Rohtak and community boycotted  them

पुलिस ने बताया कि, “गाव के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके घर मे घुसकर एक युवक ने छेड़छाड़ की इस संबद्ध में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है DSP मामले की जाच कर रहे है अगर किसी के द्वारा किसी का सामाजिक बहिष्कार करने की बात सामने आई तो उसके ख़िलाफ भी क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी

 

 

 

 

 


Comment As: