Brazil President Lula da Silva on Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कई देशों पर भारी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा कर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी।
इस निर्णय के तहत अल्जीरिया, इराक, लीबिया, श्रीलंका पर 30%, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25% तथा फिलीपींस पर 20% टैरिफ लगाया गया। लेकिन सबसे बड़ी कार्रवाई ब्राजील पर की गई, जिस पर ट्रंप ने सीधे 50% टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। ट्रंप ने इसे अपनी अब तक की सबसे सख्त आर्थिक नीति बताया और कहा कि ये सभी टैरिफ 1 अगस्त से प्रभावी होंगे।
Read more: Sabih Khan Apple: विश्व मंच पर भारतीय प्रतिभा का जलवा! Apple के नए COO बने सबीह खान
ब्राजील का तीखा जवाब

अमेरिका की इस घोषणा पर ब्राजील की प्रतिक्रिया तीखी रही। राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने अमेरिका को चेतावनी दी कि अगर टैरिफ वापस नहीं लिया गया, तो ब्राजील भी जवाबी कदम उठाएगा। लूला ने कहा, “अगर कोई देश हमारे खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करता है, तो हम आर्थिक पारस्परिकता कानून (Reciprocal Action Law) के तहत सख्त जवाब देंगे।”
ब्राजील के राष्ट्रपति कार्यालय ने भी एक आधिकारिक बयान जारी कर अमेरिका को स्पष्ट संकेत दिया कि देश की संप्रभुता और स्वतंत्रता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। ट्रंप के टैरिफ फैसले को ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के खिलाफ चल रही कानूनी प्रक्रिया से जोड़ना भी राष्ट्रपति लूला को नागवार गुजरा।
सोशल मीडिया पोस्ट ने दिया कड़ा संदेश
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “ब्राजील एक संप्रभु राष्ट्र है। हम किसी भी प्रकार के बाहरी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि बोलसोनारो पर चल रही कानूनी कार्यवाही पूरी तरह ब्राजील की न्यायपालिका के अधीन है और इसे बाहरी दबाव से प्रभावित नहीं किया जा सकता।
ट्रंप के आरोपों को बताया निराधार
ट्रंप ने ब्राजील पर यह आरोप लगाया कि वह अमेरिकी चुनावों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप कर रहा है। इस पर लूला ने प्रतिक्रिया देते हुए इन आरोपों को झूठा और तथ्यहीन बताया। उन्होंने कहा, “पिछले 15 वर्षों में अमेरिका और ब्राजील के बीच व्यापार संतुलन अमेरिका के पक्ष में रहा है। अमेरिका को इस अवधि में 410 अरब डॉलर का लाभ हुआ है, जो खुद अमेरिकी आंकड़े दिखाते हैं।”
ऑनलाइन अपराधों पर भी बोले लूला
लूला ने यह भी स्पष्ट किया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब नफरत फैलाने या अपराध को बढ़ावा देने की छूट नहीं है। उन्होंने चेताया कि ब्राजील में काम कर रही हर कंपनी, चाहे वह घरेलू हो या विदेशी, सभी को ब्राजील के कानूनों का पालन करना होगा। सरकार ऑनलाइन हेट स्पीच, नस्लवाद, बाल शोषण और अन्य साइबर अपराधों पर सख्ती से निपटेगी।

Read more: Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन पर निशाना साधा, रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की दी धमकी
