15 लाख रुपया को लेकर ईट-भट्ठा संचालक की पीट-पीटकर हत्या..

Mona Jha

नालंदा संवाददाता : वीरेंद्र कुमार

Nalanda : नालंदा जिला अंतर्गत इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जैतीपुर बाजार में पटना मनेर के एक ईट-भट्ठा संचालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना देर शाम की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची इस्लामपुर थाने की पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज कर दी । घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना जिले के मनेर लोदीपुर निवासी रघुनाथ राय के पुत्र एवं पेशे से ईट भट्ठा संचालक अरुण कुमार अपने 15 लाख बकाया पैसे की मांग को लेकर इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मुजाहिद पुर गांव अपने निजी वाहन से पहुंचे थे। जहा सरदार वीरेंद्र चौहान ने मिला।

Read more : iPhone 15 की सेल शुरू, जानें कहां मिलेगा Apple का Phone..

15 लाख रूपये को लेकर दोनों के बीच विवाद

मैनेजर और परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र चौहान जैतीपुर बाजार गया हुआ है। जहां ईट भट्ठा संचालक अपने निजी वाहन के साथ जैतीपुर बाजार पहुंचे एवं सरदार वीरेंद्र चौहान से पैसे की मांग की। बताया जाता है कि 15 लाख रूपये को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराया एवं ईट भट्ठा संचालक की लोहे की राड से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई। आपको बता दें की मृतक अरुण कुमार पूर्व में उप मुखिया भी रह चुके है। बरहाल पुलिस सभी मामलों की जांच करने में जुटी है।

Read more : Basti Master Plan 2031: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में विचार-विमर्श

आगे की कार्रवाई की जा रही

इस संबंध में इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने एक बयान जारी कर बताया कि यह घटना रुपए के लेनदेन को लेकर घटी है। थानाध्यक्ष ने अपने जारी बयान में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो पर एक घायल व्यक्ति लेकर पटना की ओर जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को बरामद किया गया एवं इस्लामपुर सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाया गया जहां वहां के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस शाव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों सौप दी गई है । वही इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version