15 सालों से अधूरा पड़ा पुल,PMGSY विभाग की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी

Aanchal Singh

बलरामपुर संवाददाता: नंद कुमार कुशवाह

Balrampur: बलरामपुर जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ओरंगा में लगभग 15 साल पहले सुरंग पान ओरांगा मुख्य मार्ग पर पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा लाखों रुपये की लागत से कुकुर दरिया नदी पर बन रहा पुलिया आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। विभाग की उदासीनता एवं ठेकेदार की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी समस्या हो रही है और लोगों को शहर पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ रहा है।

Read More: जंगलराज-परिवारवाद पर डबल अटैक,बेतिया में विपक्षियों पर जमकर बरसे PM मोदी…

दर्जनों लोगों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

आज से करीब 15 वर्ष पहले जिले के ओरंगा गांव में पीएमजीएसवाई विभाग के द्वारा लाखों की लागत से सुरंगपान से ओरंगा सड़क पर कुकुरदरिया नदी में पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे विभाग एवं ठेकेदार के मिलीभगत से लीपा पोती कर अधर में ही छोड़ दिया गया है। पुलिया नही बन पाने का खामियाजा आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लोगों को शहर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। गांव में यही एक मुख्य सड़क है जो जिला मुख्यालय से जोड़ती है पर करीब 15 साल बीत गए लेकिन विभाग की एवं स्थानीय प्रतिनिधियों की नजर से यह पुलिया आज भी अछूता रहा है।बरसात के दिनों में यहां के गांव टापू में तब्दील हो जाते हैं।

कार्यपालन अभियंता ने पल्ला झाड़ा

बता दें छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्कालीन कृषि मंत्री राम विचार नेताम जब साल 2008 में छत्तीसगढ़ राज्य के गृह मंत्री थे उस समय इस पुलिया का कार्य प्रारंभ हुआ था।लेकिन आज 15 साल बीत गए लेकिन गांव में स्थित इस पुलिया की तस्वीर आज भी जस की तस बनी हुई है। प्रदेश में सरकार सड़क बिजली पानी पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर विकास की दम भरती है, लेकिन प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम के गृह ग्राम से कुछ दूरी पर स्थित ओरंगा में 15 सालों से निर्माणाधीन यह पुलिया विकास के उन तमाम दावों की पोल खोलते नजर आ रही है। वहीं जब संबंधित विभाग के कार्यपालन अभियंता से बात की गई तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया।

ग्रामीण आज भी यही आस लगाए बैठे

दर्जनों गांव में रहने वाले ग्रामीण आज भी यही आस लगाए बैठे हैं कि कौन उनकी गुहार सुनेगा और आधार में लटका हुआ पुलिया पूर्ण होगा बहरहाल देखना है कि कब तक यह पुलिया बनकर पूरा होता है और आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित हो पाती है।

Read More: बाहुबली पूर्व सांसद के राजनीतिक करियर पर विराम!अपहरण-रंगदारी मामले में कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version