बृज भूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, राजनीति से रिटायरमेंट पर बोले-‘पार्टी की मजबूरी….’

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, अब दिल्ली की जनता को फैसला करना है किसको सीएम बनाना है मेरी नजर में अरविंद केजरीवाल फ्रॉडिया है जिसने फ्रॉड करके दिल्ली में सरकार बनाई है।

Shilpi Jaiswal

संवाददाता: भूपेंद्र तिवारी

पूर्व बीजेपी सांसद और WFI के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर गोंडा में आयोजित युवा ज्ञान शक्ति संगम कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के ऊपर बड़ा जुबानी हमला किया है।बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि, दिल्ली हमारे देश की राजधानी और मुकुट है लेकिन दुर्भाग्य से वहां 10 सालों से क गलत आदमी सत्ता पर कब्जा करके बैठा है जिसे ना तो साफ-सफाई,विकास और पढ़ाई से मतलब है और ना ही यमुना जी की दुर्दशा से।

Read More:Delhi विधानसभा चुनाव में केजरीवाल ने चला जाट दांव, केंद्र सरकार पर लगाया 10 साल से धोखा देने का आरोप

पूर्व बीजेपी सांसद का भव्य तरीके से मना जन्मदिवस

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, अब दिल्ली की जनता को फैसला करना है किसको सीएम बनाना है मेरी नजर में अरविंद केजरीवाल फ्रॉडिया है जिसने फ्रॉड करके दिल्ली में सरकार बनाई है।राजनीति से रिटायर होने के सवाल पर पूर्व सांसद ने एक चौपाई सुनहु भरत भावी प्रबल बिलख कहेउ मुनिनाथ, हानि लाभ जीवन मरण जसु अपजस बिधि हाथ के माध्यम से बताया कि,जनता कभी नहीं चाहती थी मैं राजनीति से रिटायर हो जाऊं लेकिन पार्टी की मजबूरी थी पार्टी ने रिटायरमेंट का फैसला किया तो मैंने उसका स्वागत किया।

Read More:Delhi Assembly Elections:5 फरवरी को एक चरण में होंगे दिल्ली में चुनाव मुख्य चुनाव आयुक्त ने की तारीख की घोषणा

उमड़े जनसैलाब पर बोले-‘यही हमारी ताकत’

बीजेपी के पूर्व सांसद के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़े जनसैलाब को लेकर जब एक पत्रकार ने सवाल पूछा तो पूर्व सांसद ने कहा,यही हमारी ताकत है।दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा,इसकी परंपरा लालू प्रसाद यादव ने की थी जब उन्होंने हेमा मालिनी पर टिप्पणी की थी इसी में रमेश बिधूड़ी भी बह गए लेकिन रमेश बिधूड़ी के माफी मांग लेने पर यह मुद्दा समाप्त हो जाना चाहिए था इस तरह के बयानों को दोहराया नहीं जाना चाहिए।

Read More:Delhi विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले निर्वाचन अधिकारी ने AAP नेताओं की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत…

दिल्ली चुनाव को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना

आपको बता दें कि,दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दी है दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी।दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है लेकिन चुनाव से पहले इस बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक-दूसरे पर लगातार हमलावर बने हुए हैं आज केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के खिलाफ वोट के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version