बहन से छेड़खानी के विरोध पर भाई की पीट पीटकर हत्या

Mona Jha

प्रयागराज संवाददाता : Saurabh

प्रयागराज : प्रयागराज के खीरी क्षेत्र में बहन के छेड़खानी के विरोध में दसवीं के छात्र की पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिजनों को होने पर आक्रोशित लोगों ने खीरी कोरांव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।खीरी निवासी सत्यम शर्मा वह परमानंद इंटर कॉलेज दसवीं का छात्र था। सत्यम शर्मा की चचेरी बहन भी इसी स्कूल में पढ़ती थी। सोमवार को स्कूल बंद होने के बाद भाई बहन घर जा रहे थे। तभी गैरसमुदाय के कुछ युवकों ने छात्रा का हाथ पकड़ कर खिंचने का प्रयास किये।

बहन ने जब शोर मचाया तो मृतक भाई सत्यम युवकों से भिड़ गया। तभी गैरसमुदाय के लोगो ने घेर कर सत्यम की पटरा से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल छात्र का उपचार कराने के लिए शहर के अस्पताल में रिफर कर दिया जहाँ रास्ते मे ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी लोगो को होने पर चक्काजाम कर दिया। घटना को लेकर आस पास कई थानों की पुलिस पहुँच गयी और चक्काजाम कर रहे लोगो को समझना बुझाया लेकिन गुस्साए लोगों ने एक भी नह सुनी। देर रात घटना स्थल पर डीआईजी पवन कुमार व कमिश्नर रमित शर्मा भी पहुँच गए और भीड़ को समझा बुझाकर जाम को खोलवाया।

Read more : चकिया थानान्तर्गत चर्चित राजीव हत्याकांड का शूटर हुआ गिरफ्तार

नीरज चोपड़ा की 6 फीट लंबा चित्र बनाकर जुहैब खान ने दी बधाई

अमरोहा संवाददाता : Vineet Agarwal

एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल जीतकर भारत का रोशन करने के बाद उनके चाहने वाले अलग-अलग तरीके से उनको बधाइयां दे रहे हैं।

अमरोहा निवासी युवा चित्रकार जुहैब खान ने नीरज चोपड़ा किस कामयाबी को सेलिब्रेट करने के लिए उनको बधाई देने के लिए दीवार पर कोयले से 6 फीट लंबा चित्र बनाकर उनके बधाई दी है, उन्होंने कहा है नीरज चोपड़ा हमारे देश का चांद है और हमारे देश के चांद में हमारे भारत का नाम राशन किया है इसलिए मैं उनको बधाइयां देता हूं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version