रुपये विवाद को लेकर साले ने जीजा की पीट-पीटकर हत्या

Sharad Chaurasia
Highlights
  • पीट-पीटकर हत्या

बिहार (नालंदा): संवाददाता – बीरेंन्द्र कुमार

नालंदा। बिहार शरीफ मुख्यालय के लहेरी थाना क्षेत्र इलाके के शिवपुरी मोहल्ले में साले ने अपने ही जीजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक विश्वनाथ मिस्त्री के भाई ने बताया कि विश्वनाथ मिस्त्री पिछले 5 सालों से बिहार शरीफ शिवपूरी मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। और उसने अपने साले सुधीर को नौकरी के लिए 3 लाख रुपया दिए थे। मृतक के भाई ने ससुराल पक्ष के 3 लोगों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। सुधीर कुमार पढ़ाई के साथ- साथ सरकारी नौकरियों की प्रतियोगिताओ परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

नौकरी के नाम पर लिया था 3 लाख

3 lakh was taken in the name of job

अपने जीजा से नौकरी का नाम पर 3 लाख रुपये लेकर लिया था। सुधीर कुमार वह रुपये लेकर फरार हो गया। 3 लाख रुपये को लेकर करीब 1 साल से जीजा और साले में विवाद चल रहा है। इसी तीन लाख रुपए के विवाद को लेकर देर शाम ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद हुआ और तीन लोगों ने मिलकर विश्वनाथ मिस्त्री की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

READ MORE: कांवड़ यात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ झूमते-नाचते हजारों शिवभक्त…

सरकारी योजनाओं में घटिया कार्यों की हुई जांच

नालंदा। नालंदा जिले के अस्थावाँ प्रखंड के राज कटहरी पंचायत के मुखिया पति द्वारा पंचायत में कई सरकारी योजनाओं में घटिया कार्य कराया जा रहा है। जिसको लेकर उप मुखिया फूलों देवी एवं वार्ड सदस्यों द्वारा डीडीसी को आवेदन दिया गया था। जिसके बाद लोकपाल के द्वारा पूरे मामले की जांच किया गया है। जांच में यह पाया गया कि कार्य के दौरान मिट्टी नहीं दिखी है। जिसके बाद कार्य में दिखाई गई खर्च राशि को वापसी करने का आदेश जारी किया गया है।

Investigation of shoddy works in government schemes

इधर वार्ड सदस्यों का कहना है कि योजना का पैसा निकाल लिया गया है तथा कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है। फिलहाल मुखिया गायत्री देवी एव उप मुखिया के बीच ठनाठनी बनी हुई है। इधर उप मुखिया फूलो देवी के परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि जांच के लिए आवेदन देने के बाद मुखिया व उनके गुर्गो द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है। इसके लिए स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version