नागपुर में 12 साल की बच्ची के साथ हैवानियत की घटना

Mona Jha

Maharashtra : महाराष्ट्र में नागपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बता दे कि एक 12 साल की बच्ची के साथ ऐसा सुलूक किया है जिसे सुनकर हर किसी हैरनी होगी। दरअसल घरेलू काम के लिए बच्ची को बेंगलुरु से खरीदकर लाए आरोपी परिवार ने बच्ची पर सितम की सारी हदें पार कर दी।वहीं परिवार उस बच्ची से घर का सारा काम करवाता था और छोटी से गलती पर भी उसे डांटा जाता था।

3 साल पहले से खरीदकर लाया था बच्ची

वहीं जब बच्ची ने पड़ोसियों को आरोपी परिवार की करतूत बताते हुए अपने शरीर पर गर्म तवे, गर्म चाकू और सिगरेट के दागने के निशाने दिखाए। जिसके बाद पड़ोसी ने बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस के सामने आरोपी परिवार की सारी सच्चाई बताई। वहीं मामले को लेकर स्वयं सेवी संस्था की तरफ से कहा गया है कि करीब 3 साल पहले आरोपी परिवार बच्ची को बेंगलुरु से खरीदकर लाया था। तभी से वो बच्ची से घर का पूरा काम करवाता था। इसके अलावा गलती होने पर उसे बेहरमी से दागा भी जाता था।

Read more : IND vs PAK के बीच मैच रद्द..

परिवार के जुल्म

वहीं धीरे-धीरे बच्ची पर परिवार के जुल्म ज्यादा बढ़ते गए, बता दे कि फिर वो इस बच्ची को अमानवीय यातनाएं देने लगे। कभी बच्ची की पीठ को गर्म तवे से दाग दिया जाता तो कभी गर्म चाकू से वार किया जाता, इसके अलावा जलती हुई सिगरेट भी उसके शरीर पर लगा दी जाती।

घर में ही बंद कर गया था परिवार

महाराष्ट्र से नागपुर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र के अथर्व नगरी सोसायटी में बच्ची को खरीदकर एक परिवार लेकर आया था। वहीं घरेलू काम के लिए लाई गई बच्ची पर परिवार के जुल्म बढ़ते जा रहे थे।बता दे की अभी लगभग 4 दिनों से आरोपी परिवार बेंगलुरु चला गया और वो बच्ची को घर में ही बंद कर गया था।इसके अलावा बिजली का बिल नहीं भरा होने की वजह से घर की लाइट भी काटा गई थी तो बच्ची ने घर के बाहर आवाज लगाई। इसके बाद पड़ोसी बच्ची के पास पहुंचे तो उसने पूरी आपबीती बताई। बच्ची से बताया कि वो काफी दिनों से घर में ही बंद है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version