BSE Share Price: शेयर बाजार में आज कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में कारोबार के दौरान 9% तक की तेजी दर्ज की गई। यह उछाल भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के चेयरमैन तुहीन कांत पांडे के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा कि वीकली फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) फिलहाल जारी रहेंगे।
BSE Share Price: बीएसई शेयरों में धमाकेदार वापसी, SEBI के फैसले से मार्केट में हलचल
SEBI चेयरमैन का डेटा-आधारित रुख
बताते चले कि, तुहीन कांत पांडे ने स्पष्ट किया कि SEBI का रुख डेटा-आधारित और संतुलित रहेगा। उन्होंने कहा, “F&O को लेकर जल्द ही एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया जाएगा, लेकिन फिलहाल वीकली F&O जारी रहेंगे और यह सिस्टम ठीक से काम कर रहा है।” इस बयान ने निवेशकों में भरोसा बढ़ाया और बाजार में सकारात्मक माहौल बना।
BSE और Nifty Capital Markets इंडेक्स में उछाल
दोपहर करीब 2:20 बजे BSE के शेयर 9% की तेजी के साथ 2,676 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। इसी के साथ Nifty Capital Markets इंडेक्स में भी 3% की बढ़त दर्ज की गई और यह 4,629 के स्तर तक पहुंच गया।
BSE Share Price: दलाल स्ट्रीट में आज दिखा दबाव… मगर बीएसई स्टॉक में क्या चल रहा है कुछ खास?
कैपिटल मार्केट से जुड़े प्रमुख शेयरों में तेजी
कारोबार के दौरान कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में उल्लेखनीय तेजी देखी गई। KFin Tech के शेयर 3.8% चढ़े, CDSL में 3.4% की तेजी आई, एंजल वन के शेयर 3.36% बढ़े, MCX में 2.2% और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 1.7% की बढ़त दर्ज की गई।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का समर्थन
शेयर बाजार में आई इस तेजी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान से भी समर्थन मिला। उन्होंने 6 नवंबर को SBI बैंकिंग और इकोनॉमिक्स कॉन्क्लेव 2025 में कहा, “सरकार का उद्देश्य F&O ट्रेडिंग को बंद करना नहीं है, बल्कि इसमें मौजूद बाधाओं को दूर करना है।” उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को जोखिम की पूरी समझ होनी चाहिए और वित्तीय जागरूकता को देश के हर गांव तक पहुंचाना जरूरी है।
SEBI चेयरमैन का बयान
F&O को लेकर बहस तब शुरू हुई जब इस साल की शुरुआत में खबरें आईं कि सरकार कैश मार्केट को बढ़ावा देने और सट्टेबाजी को कम करने के लिए वीकली F&O एक्सपायरी पर रोक लगाने की योजना बना रही है। SEBI चेयरमैन ने पहले भी कहा था कि वीकली F&O को अचानक बंद नहीं किया जा सकता क्योंकि यह कई निवेशकों के लिए जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे पर गहराई से डेटा स्टडी की जाएगी ताकि असंतुलित निवेश व्यवहार को रोका जा सके।
डिस्क्लेमर: यह समाचार केवल जानकारी के उद्देश्य से है। निवेश से पहले किसी सर्टिफाइड वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें। Prime TV India किसी भी निवेश सलाह की जिम्मेदारी नहीं लेता।
