BSNL 4G: BSNL की दिल्ली में 4G लॉन्च, अब मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

Neha Mishra
BSNL 4G
BSNL 4G

BSNL 4G: देश की राजधानी दिल्ली में एक नई पहल देखने को मिली है, यहां पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल( BSNL) ने अपनी 4G नेटवर्क की शुरुआत की है। इसके तहत लोगों को पार्टनर नेटवर्क 4G नेटवर्क एक्सेस मिलेगा, जिससे इंटरनेट कनेक्टीविटी अच्छी होगी। BSNL ने हाल ही में बताया कि ये सुविधा “4G-as-a-service” मॉडल हैं।

Read more: iPhone हैकिंग से कमाएं करोड़, Apple दे रहा अब तक का सबसे बड़ा मौका…

“घरेलू नेटवर्क भी तैयार कर रहे हैं” – एमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि

एमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि
एमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि

आपको बता दें कि, इसका लाभ दिल्ली के उपभोक्ता को तुरंत मिल जाएगा, इसके लिए सिर्फ उन्हें BSNL की सिम खरीदनी होगी और eKYC प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी। BSNL के चेयरमैन के एमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि ने इस बारे में कहा कि, “हम 4G-as-a-service मॉडल के जरिए तुरंत पूरे शहर में कवरेज दे रहे हैं जबकि साथ ही अपना घरेलू नेटवर्क भी तैयार कर रहे हैं.”

Read more: OPPO K13 Turbo: धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन, 12GB RAM और 7000mAh बैटरी…

BSNL का धमाकेदार ऑफर…

BSNL 4G
BSNL 4G

BSNL की बात करें तो इसने अपने ग्राहकों के लिए फ्रीडम ऑफर पेश किया है जिसकी कीमत 1 रुपए है, इस ऑफर में BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए 1 महीने तक रोज 2GB डेटा के साथ देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस की सुविधा उपलब्ध कराई है, ये ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त के तक चलेगा, जिसमें सिर्फ 1 रुपए का सिम खरीदना होगा।

देशभर में 4G नेटवर्क का विस्तार

BSNL 4G
BSNL 4G

BSNL ने देश में 4G सेवाओं को विस्तार देने के लिए अब तक 25,000 करोड़ रुपये का निवेश कर 1 लाख मोबाइल टावर स्थापित कर दिए हैं। इस परियोजना का बड़ा हिस्सा TCS और C-DoT के नेतृत्व वाले समूह द्वारा संभाला गया था। आगे कंपनी अपने नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए अतिरिक्त 47,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।

Read more: BSNL और 4 प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के बीच समझौता ज्ञापन, केंद्रीय संचार मंत्री ने दी जानकारी

जियो में सस्ते ऑफर्स…

बताते चलें कि, जियो में 19 रुपए का रिचार्ज  प्लान को सबसे सस्ता माना जाता है, जिसमें 1 दिन के 1 GB इंटरनेट मिलता है। इसके साथ ही कुछ OTT प्लाटफॉर्मस जैसे की OTT (Sony LIV, ZEE5, Sun NXT) पर लाभ मिलेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version