Bihar Politics: बहुजन समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की अधिक सीटों पर जीत की जिम्मेदारी राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद के कंधों पर दी है।इसी कड़ी में शुक्रवार को रोहतास में बसपा की जागरुकता यात्रा में आकाश आनंद ने बहुजनों के हक की जोरदार तरीके से बात की।आकाश आनंद ने बिहार में भाजपा-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिहार में बसपा की सरकार बनाने की अपील की।
Read More:Taj Palace Bomb Threat: दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी, खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर
“बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” का तीसरा दिन
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय समन्वयक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने शुक्रवार को “बहुजन हिताय जागरूकता यात्रा” के तीसरे दिन रोहतास जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के दावथ और करहगर के इटवाडीह में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।इस दौरान बसपा नेता महावीर साह और उदय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हजारों की भीड़ जुटी और नेताओं का भव्य स्वागत किया गया।
दलित,वंचितों,पिछड़ो को उनके हक दिलाने की बात
जनसभा में आकाश आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि,यह यात्रा केवल चुनावी प्रचार नहीं बल्कि दलित,आदिवासी,पिछड़े और वंचित वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का आंदोलन है।उन्होंने बसपा को समाज सुधारकों की परंपरा का वाहक बताते हुए कहा,पार्टी बहुजन समाज के उत्थान और सुरक्षा के लिए पूरी तरह समर्पित है।
बिहार में बसपा सरकार बनाने की अपील की
आकाश आनंद ने कांग्रेस,भाजपा और उनके सहयोगी दलों पर जातिवादी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा,इनके शासन में सदैव वंचित समाज का शोषण हुआ है। उन्होंने जनता से विधानसभा चुनाव में सावधानीपूर्वक मतदान करने और बसपा को समर्थन देने की अपील की।
बेरोजगारी और पलायन का समाधान बसपा के पास: रामजी गौतम
राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि,बिहार में बेरोजगारी,पलायन और सामाजिक असमानता की समस्याओं का समाधान केवल बसपा सरकार के पास है।उन्होंने कहा….यूपी की तर्ज पर सत्ता में आने पर बिहार में भी दलित,पिछड़े और वंचितों को सरकारी जमीन दी जाएगी।
40 साल में केवल धोखा: अनिल कुमार
बसपा के केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने भाजपा और महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि,पिछले 40 वर्षों में इन्होंने जनता को केवल ठगा है। पलायन और बेरोजगारी जैसी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की “तीन डिसमिल जमीन” योजना को भी अधूरी बताते हुए जनता को बसपा को विकल्प के रूप में देखने की अपील की।
