Buddha Purnima 2025: सनातन धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार पड़ता है। पंचांग के अनुसार अभी वैशाख का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा और वैशाख पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस दिन को गौतम बुद्ध की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था इसके अलावा ज्ञान की प्राप्ति और महापरिनिर्वाण यह तीना ही हुआ था। यही कारण है कि इस दिन को बेहद ही खास माना जाता है। इस पावन दिन पर भक्त भगवान बुद्ध और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। इस दिन विधिवत पूजा पाठ करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख शांति व समृद्धि आती है। ऐसे में हम आपको बुद्ध पूर्णिमा की तारीख, मुहूर्त और मंत्रों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
Read more: Aaj Ka Panchang 2025: रविवार को करने जा रहे हैं कोई शुभ काम? तो यहां देखें आज का पंचांग
बुद्ध पूर्णिमा की तारीख
हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 11 मई दिन रविवार की रात 8 बजकर 1 मिनट पर हो जाएगा। वहीं तिथि का समापन अगले दिन यानी की 12 मई को रात 10 बजकर 25 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा का पर्व सोमवार 12 मई को मनाया जाएगा। इस बार भगवान गौतम बुद्ध की 2587 वीं जयंती मनाई जाएगी।
बुद्ध पूर्णिमा पूजा मंत्र
बुद्ध पूर्णिमा के शुभ दिन पर पीपल के पेड़ की विधिवत पूजा अर्चना करें साथ ही भगवान बुद्ध “ॐ मणि पद्मे हुं” के चमत्कारी मत्रों का जाप जरूर करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा के शुभ दिन पर भगवान बुद्ध विधिवत पूजा अर्चना करें साथ ही दिनभर का उपवास भी रखें। माना जाता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत आदि करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

