Budget 2024: जानें इस बजट में क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा?

Mona Jha

Union Budget 2024:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का बजट पेश कर दिया है। बजट के दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए।संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से हुई जो 12 अगस्त तक चलेगा।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आज 7वीं बार वित्त मंत्री ने बजट पेश किया जिसमें उन्होंने युवाओं,छात्रों और महिलाओं के लिए खास योजनाओं की शुरुआत करने की बात कही है, साथ ही बजट में वित्त मंत्री ने आज आम लोगों के काम आने वाली वस्तुओं को लेकर बड़ी राहत देने वाला भी ऐलान किए है।

Read more :कर्नाटक सरकार ने NEET की जगह नए मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट का प्रस्ताव किया पेश

सोना-चांदी और प्लैटिनम होंगे सस्ते

सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फीसदी हो गई है जिससे ये सस्ते होंगे। प्लेटिनम पर भी कस्टम ड्यूटी घटी है जिसके बाद ये भी सस्ते होने वाला है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में सोना और चांदी के ऊपर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है। उसके अलावा उन्होंने प्लैटिनम के लिए भी कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6.4 फीसदी करने की जानकारी दी। सरकार के इस फैसले के अमल में आने के बाद सोना, चांदी और प्लैटिनम की कीमतें घट जाएंगी।

Read more :Union Budget 2024 Live:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट…एजुकेशन लोन में छूट,युवाओं को तोहफा,Bihar के लिए खोला पिटारा

बजट में ये हुआ सस्ता

  • ·मोबाइल और मोबाइल चार्जर
  • · सोलर पैनल
  • · चमड़े की वस्तुएं
  • · गहने (सोना, चांदी, हीरा, प्लेटिनम)
  • · स्टील और लोहा
  • · इलेक्ट्रॉनिक्स
  • · क्रूज़ यात्रा
  • · समुद्री भोजन
  • · फुटवियर
  • · कैंसर की दवाइयाँ

Read more :Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बजट 2024-25 में टैक्सपेयर्स को मिल सकती हैं ये 6 बड़ी राहतें

बजट में ये हुआ महंगा

  • · स्पेसिफाइड दूरसंचार उपकरण
  • · PVC प्लास्टिक

Read more :जानें मंगला गौरी व्रत क्यों किया जाता है ?कैसे करें पूजन..

बजट के ऐलान के बाद अब ये उत्पाद हो जाएंगे महंगे

वित्त मंत्री ने अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी करने की घोषणा की है।स्पेसिफाइड टेलीकॉम उपकरणों पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version