Budget 2024:यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला-PM मोदी

Mona Jha

PM Modi on Budget 2024 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज लोकसभ में मोदी सरकार 3.O का पहला बजट पेश किया। संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 22 जुलाई से हुई जो 12 अगस्त तक चलेगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का आज 7वीं बार वित्त मंत्री ने बजट पेश किया जिसमें उन्होंने युवाओं,छात्रों और महिलाओं के लिए खास योजनाओं की शुरुआत करने की बात कही है।बजट 2024-25 में एनडीए सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया है।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट पर कहा कि “देश को विकास की नई ऊंचाइ पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं देशवासियों को बधाई देता हूं। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है,यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है।

Read more :Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बजट 2024-25 में टैक्सपेयर्स को मिल सकती हैं ये 6 बड़ी राहतें

“आर्थिक विकास को मिलेगी नई गति”

पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं… नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई ऊंचाइ मिलेगी, यह मध्यम वर्ग को नई ताकत देने वाला बजट है। यह जनजातीय समाज, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजना के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस बजट में छोटे व्यापारियों, लघु उद्योगों की प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में उत्पादन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है, इससे आर्थिक विकास को नई गति और निरंतरता मिलेगी।”

Read more :Union Budget 2024 Live:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट…एजुकेशन लोन में छूट,युवाओं को तोहफा,Bihar के लिए खोला पिटारा

“देश में करोड़ो नए रोजगार बनेंगे”

उन्होंने कहा, “रोजगार और स्वरोजगार के लिए अभूतपूर्व अवसर बढ़ाना हमारी सरकार की पहचान रही है, आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है। इस बजट में सरकार ने रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन स्कीम की घोषणा की है, इससे देश में करोड़ो नए रोजगार बनेंगे, इससे जीवन में पहली नौकरी पाने वाली युवा की पहली तन्ख्वाह हमारी सरकार देगी। कौशल विकास और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर 1 करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप योजना से गांव, गरीब के नौजवान देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे। हमें हर शहर, हर गांव, हर घर उद्यमी बनाना है, इसी उद्देश्य से मुद्रा लोन की लिमिट को बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख किया गया है…”

Read more :कर्नाटक सरकार ने NEET की जगह नए मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट का प्रस्ताव किया पेश

पहली सैलरी सरकार से मिलेगी

पीएम ने कहा कि देश और दुनिया ने पीएलआई स्कीम की सफलता देखी है। बजट में सरकार ने एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव की घोषणा की है। इस योजना में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली सैलरी सरकार देगी। एक करोड़ नौजवानों को इंटर्नशिप की योजना से गांव के गरीब युवा भी देश की टॉप कंपनियों में रोजगार पा सकेंगे। हमें हर शहर, हर गांव, हर घर में उद्यमी बनाना है। इसी उद्देश्य से बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया है। इससे स्वरोजगार को बल मिलेगा।

Read more :Budget में बिहार को मिली 58 हजार करोड़ की सौगात,सड़कों-पावर प्लांट और बाढ़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान

“हम सब मिलकर भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाएंगे”

वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि “हम सब मिलकर भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाएंगे… इस बजट में लघु उद्योगों के लिए ऋण की आसानी बढ़ाने वाली नई योजनाओं का ऐलान किया गया है। विनिर्माण और निर्यात पारिस्थितिकी तंत्र को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणा की गई है…यह बजट स्टार्टअप, नवप्रवर्तन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है…”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version