Budhwar ke Totke: हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित है। वही बुधवार का दिन गौरी पुत्र गणेश की पूजा के लिए उत्तम माना गया है। इस दिन भक्त गणपति की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान की कृपा बरसती है।
ज्योतिष अनुसार बुधवार का दिन गणपति के साथ साथ बुध देव को भी समर्पित किया गया है। ऐसे में इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, तो आज हम आपको उन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं।
बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम
ना करें इन चीजों की खरीदारी
ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन महिलाओं को साबुन, तेल, कंघा जैसी बालों से जुड़ी चीजों की खरीदारी करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली का बुध कमजोर होकर प्रतिकूल प्रभाव देने लगता है। जिससे बनते काम अटक जाते हैं।
इस दिशा में न करें यात्रा
बुधवार के दिन गलती से भी पश्चिम दिशा की ओर यात्रा नहीं करनी चाहिए। इस दिशा के स्वामी वरुण देव और शनिदेव है। ऐसे में बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की ओर जाने से काम में बाधाओं का सामना करना पड़ता है।
काला रंग
बुधवार के दिन शादीशुदा महिलाओं को भूलकर भी काले रंग के वस्त्र नहीं धारण करने चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से पति पत्नी के रिश्तों में तनाव पैदा होता है। साथ ही परिवार भी बिखर जाता है।
लेन देन से करें परहेज
बुधवार के दिन शादीशुदा महिलाओं को धन से जुड़े लेन देन करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होने लती है। जिससे धन हानि की स्थितियां बननी शुरू हो जाती है।