Bulandshahr Accident: बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दिल्ली लौट रहे एक परिवार की कार पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे में कार सवार तंजील अहमद (25), उनकी पत्नी निदा, बहनोई जुबैर, बहन मोमिन और दो साल का भांजा जैनुल जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए। हादसे में तंजील की छोटी बहन गुलनाज गंभीर रूप से झुलस गई हैं और उनका इलाज चल रहा है।
Read More: Ram Mandir : तेजी से चल रहा है राम मंदिर तक जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य
सात महीने पहले हुई थी तंजील की शादी
आपको बता दे कि, बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र के हमूपुर चमरपुरा गांव निवासी तंजील अहमद की शादी पिछले साल 18 नवंबर को निदा से हुई थी। वे दोनों दिल्ली के मालवीय नगर में रहते थे। तंजील एक निजी कंपनी में काम करते थे, जबकि उनके पिता तनवीर अहमद ठेकेदारी करते हैं। इस हादसे ने एक नवविवाहित जोड़े समेत तीन परिवारों की खुशियां छीन लीं।
चाचा की शादी में शामिल होकर लौट रहा था परिवार
बताते चले कि, तंजील अपने चाचा अलीम की शादी में शामिल होने 16 जून को परिवार सहित बदायूं आए थे। शादी बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई। बुधवार तड़के वे दिल्ली वापसी के लिए कार से निकले थे। कार में तंजील, उनकी पत्नी, बहन, बहनोई और दो साल का भांजा मौजूद थे। सभी लोग खुशी-खुशी रवाना हुए थे, लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।
सीएनजी किट वाली कार पलटी और बन गई आग का गोला
हादसा जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव चांदोक के पास फैमिली रेस्टोरेंट के नजदीक हुआ। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तंजील को कार चलाते समय झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गया। कार में सीएनजी गैस किट लगी होने के कारण टक्कर के बाद उसमें भीषण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में कार आग के गोले में तब्दील हो गई।
एकमात्र जीवित बची बहन गुलनाज
हादसे में गंभीर रूप से झुलसी तंजील की 17 वर्षीय बहन गुलनाज उर्फ भूरी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर जब बदायूं के सहसवान गांव पहुंची, तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। एक ही परिवार के कई लोगों की मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है।
मृतकों में कौन-कौन शामिल ?
मृतकों में सहसवान निवासी जुबैर, उनकी पत्नी मोमिन और उनका दो साल का बेटा जैनुल शामिल हैं। जुबैर पेंटिंग व रंगाई का ठेका करते थे। इस दर्दनाक हादसे में पूरे गांव और रिश्तेदारों में शोक की लहर है। परिवार के सभी सदस्य एकजुट होकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं।

