बुलंदशहर जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया के द्वारा जिलापंचायत अध्यक्ष कार्यकाल के 2 वर्ष पूरे…

Shankhdhar Shivi

बुलंदशहर संवाददाता- ikram khan…

बुलंदशहर: आज हमारे कार्यकाल को सफलतापूर्वक 2 वर्ष पूर्ण हुए हैं। हमने देश के यशश्वी मा० प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन सबका साथ सबका विकास, की निति पर चलकर विकास की अनेकों योजनाओं पर सफलतापूर्वक काम किए हैं।

हमारा उद्देश्य आत्मनिर्भर जिलापंचायत थीम…


जैसे कि सी सी, लेपन, खड़ंजे, गांव गांव में लाइटे,अमृत सरोवर योजना आदि पर प्रमुख रूप से सफलतापूर्वक कार्य किए गए हैं। गांवों में तालाबों को पुनः विकास कराकर सुंदर बनाया गया है जिसे अमृत सरोवर योजना का नाम दिया गया है। हर गांव में शहीदों के नाम शहीद द्वार गांवों की सीमाओं पर बनाएं गए हैं। और अब हमारा उद्देश्य आत्मनिर्भर जिलापंचायत थीम करने का है जिलापंचायत निधि के माध्यम से जनता की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

Read more: LIU एसीपी और इंस्पेक्टर पर महिला सिपाही की प्रताड़ना का आरोप…

महिलाओं और बैटियो की सुरक्षा को लेकर विशेष महत्व…

जिससे बुलंदशहर की जनता को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके, जिला पंचायत में बुलंदशहर के लगभग 950 गांव आते हैं हर गांव में लाइट पहुंचाने का काम जारी है जैसा की मा० प्रधानमंत्री व मा० मुख्यमंत्री का महिलाओं और बैटियो की सुरक्षा को लेकर विशेष महत्व दिया जाता है उसी क्रम में हम हर गांव के बाहर भाई डेफिनेशन कैमरे लगाए जाएंगे जिसकी निगरानी संबंधित थानों में होगी जिससे महिलाओं और बच्चियों को होने वालीअपराधो से सुरक्षा प्रदान की जा सके, इसके साथ ही हर गांव में बस रुकने के स्थान पर ग्रामीणों को बैठने की व्यवस्था न होने के कारण विशेष तौर पर महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गांवों में पार्क की भी व्यवस्था कराने की योजनाओं…

हर गांव के बाहर बस रुकने के स्थान पर बैठने की व्यवस्था पर कार्य किया जा रहा है, तथा गांवों में पार्क की भी व्यवस्था कराने की योजनाओं पर भी कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार अनेकों योजनाओं पर काम करना अभी बाकी है, हमारे सम्मुख जनता की जो भी समस्याएं आती है उन पर हम लोग गंभीरता से विचार कर जनता की हर परेशानी का समाधान करने ‌का प्रयास करते है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version