Bulandshahr News: बुलंदशहर में दिनदहाड़े पूर्व प्रधान और BJP सांसद प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या

Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना घटी, जब डोमला हसनगढ़ गांव के पूर्व प्रधान और भाजपा सांसद प्रतिनिधि रामवीर कश्यप की रंजिशन हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने रामवीर कश्यप को गोलियों से भून डाला और मौके से फरार हो गए। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया और ग्रामीणों ने गुस्से में आकर सड़कों पर उतरकर जाम लगा दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचने और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

Read more: S Jaishankar: ‘पाकिस्तान के हर कदम का भारत देगा उचित प्रतिक्रिया, बातचीत का युग अब समाप्त’

बच्चों को स्कूल छोड़कर लौट रहे थे घर

बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ के निवासी रामवीर कश्यप भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह के प्रतिनिधि भी रहे हैं। जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधान रामवीर कश्यप आज सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर पैदल ही घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार कुछ बदमाशों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि यह हत्या राजनीतिक रंजिश के चलते की गई है।

Read more: BSP: चुनावी पुनरुत्थान Mayawati ने पुराने स्वरूप को पुनर्जीवित करने की करी तैयारी, ‘प्लान बुकलेट’ से होगा जनसम्पर्क

ग्रामीणों को पुलिस ने दिया आश्वासन

घटना के बाद इलाके में गुस्सा फैल गया। ग्रामीणों ने हत्या के विरोध में सड़कों पर उतरकर जाम लगा दिया और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच, अहमदगढ़ थाना पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात रोहित मिश्रा, और सीओ शिकारपुर शोभित कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more: Assam: विधानसभा में पारित हुआ मुस्लिम विवाह और तलाक विधेयक, बाल विवाह पर पूरी तरह लगेगा प्रतिबंध

पुलिस की 6 टीमें गठित

एसएसपी श्लोक कुमार ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि यह हत्या रंजिश के चलते की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए 6 टीमें गठित की हैं, जो गांव और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं। कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Read more: Sipahi Bharti Exam: लखनऊ में पहली पाली की परीक्षा हुई संपन्न,सुरक्षा और व्यवस्था का रखा गया खास ध्यान

भाजपा सांसद ने जताया दुःख

भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह ने इस वारदात पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से वार्ता करते हुए इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने और हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमले और हत्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। रामवीर कश्यप की हत्या ने पूरे बुलंदशहर क्षेत्र में दहशत फैला दी है। अब सभी की निगाहें पुलिस पर टिकी हैं कि वह किस तरह इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश करती है और आरोपियों को गिरफ्तार करती है।

Read more: Indigo के को-फाउंडर राकेश गंगवाल बेचेंगे बड़ी हिस्सेदारी, 7000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील की तैयारी

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version