राम मंदिर परिसर में चली गोली, सुरक्षा में तैनात SSF जवान की मौत..

Mona Jha

Ayodhya News : यूपी के अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां राम जन्म भूमि की सुरक्षा में तैनात एक SSF जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।वहीं मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने जवान को अस्पताल पहुंचा ।जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जहां ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया।वहीं घटना के बाद राम जन्म भूमि परिसर में हड़कंप मच गया।

Read more : इन राज्यों में पारा 45 पार,जानें कब मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने दिया अपडेट…

पूरे मामले की जांच का आदेश

बताया जा रहा है कि ये मामला थाना राम जन्म भूमि क्षेत्र के राम जन्म भूमि परिसर का है। ये घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। मृतक जवान अंबेडकर नगर का रहने वाला था। उसका नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा बताया गया है। अधिकारियों ने उसके परिवार को घटना की सूचना दे दी है।वहीं इस घटना के बाद रामजन्मभूमि परिसर में हड़कंप मच गया है। वहीं सोचने वाली बात है कि इतने सुरक्षा होने बाद ये मामला कैसे हो सकता है। वहीं अभी तक गोली लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच का आदेश दे दिया है।

Read more : वॉटर पार्क में नहाने गए बैंक मैनेजर की मौत,स्लाइडिंग के दौरान हादसा

राम मंदिर में ये दूसरी घटना..

वहीं इससे पहले भी यानी की राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद यह ऐसी दूसरी घटना है। इससे पहले मार्च में भी मंदिर की सुरक्षा में तैनात एक PAC प्लाटून कमांडर को संदिग्ध हालात में सीने में गोली लगी थी।

Read more : पीएम मोदी आज नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का करेंगे उद्घाटन ,17 देशों के राजदूत होंगे शामिल

इससे पहले मिली थी राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

वहीं कुछ दिन पहले अयोध्या में स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें आमिर नाम के जैश-ए-मोहम्मद आतंकी को यह कहते सुना जा रहा कि “हमारी मस्जिद को हटाकर मंदिर बनाया गया । तो अब इसे बम से उड़ा दिया जाएगा।” आतंकी ने आगे कहा कि हमारे तीन साथी कुर्बान हुए और अब इस मंदिर को गिराना ही होगा।

Read more : सनकी आशिक ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका को उतारा मौत के घाट…

इस दिन हुआ था राम मंदिर का शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को मंदिर का शिलान्यास किया गया। 22 जनवरी 2024 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इस भव्य और विशाल उद्घाटन किया गया। यह मंदिर पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है। इस मंदिर की लंबाई 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊँचाई 161 फीट है। यही नहीं रामलला की मन मोह देने वाली श्यामल रंग की मूर्ति अपने आप में कला का एक बेहरीन उदहारण है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version