बर्गर किंग हत्याकांड का गैंगस्टर पुलिस एनकाउंटर में ढेर,शूटर्स भी थे शामिल

Mona Jha

Sonipat Encounter:18 जून को राजौरी गार्डन बर्गर किंग आउटलेट पर 26 वर्षीय अमन जून की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हरियाणा के मूल निवासी जून पर उस समय हमला किया गया, जब वह एक महिला के साथ रेस्टोरेंट में बैठा था। हत्या को जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना और अशोक प्रधान के बीच चल रहे गैंगवार का हिस्सा माना जा रहा है।वहीं दिल्ली पुलिस के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि मारे गए दो बदमाश दिल्ली के बर्गर किंग आउटलेट गोलीकांड और हत्या में शामिल थे। बर्गर किंग गोलीकांड और हत्या के पीछे कथित तौर पर दो शूटरों सहित तीन गैंगस्टरों को हरियाणा पुलिस और दिल्ली क्राइम ब्रांच के संयुक्त ऑपरेशन में शुक्रवार को मार गिराया गया।

सूत्रों के अनुसार बर्गर किंग में मारा गया अमन जून हरियाणा का रहने वाला था। अमन जून पर तब हमला किया गया जब वह रेस्तरां में एक महिला के साथ बैठा था। उस महिला ने कथित तौर पर अमन को ‘हनी ट्रैप’ में फंसाया था। घटना के बाद से महिला फरार है। दोनों शूटरों के एक सहयोगी बिजेंदर को 28 जून को रोहिणी में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था। वह आशीष और रिधाना को अपनी मोटरसाइकिल पर आउटलेट पर ले गया था। राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट पर हुई हत्या को जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना और अशोक प्रधान के बीच चल रहे गैंगवार के हिस्से के रूप में देखा गया था।

Read more :RBI on Inflation: RBI गवर्नर ने ब्याज दरों में कटौती पर लगाई लगाम, जून की खुदरा महंगाई के आंकड़े आज होंगे जारी

तीन बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया

आपको बता दें कि एसटीएफ सोनीपत और दिल्ली पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के बाद भाऊ गैंग के तीन बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। तीनों बदमाश हिसार में व्यापारी से पांच करोड़ की रंगदारी, मातूराम हलवाई के दुकान के बाहर फायरिंग और शराब कारोबारी हत्याकांड में शामिल बताए जा रहे हैं। तीनों आरोपियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम बताया जा रहा है।

Read more :‘जातिवाद-छूआछूत की बात करने वालों को मारुंगा लात’,BJP कार्यकर्ताओं की बैठक में बोले केंद्रीय मंत्री

19 कारतूस बरामद

पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से पांच आधुनिक पिस्तौल व 19 कारतूस बरामद किए हैं। कारतूस उनकी जेबों से बरामद किए गए हैं।

Read more :संविधान हत्या दिवस पर सियासत गरम, कांग्रेस नेता JaiRam Ramesh बोले- “4 जून को मोदीमुक्ति दिवस”

इन मामलों में थी तलाश

वहीं पुलिस ने बताया है कि हिसार में महिंद्रा शोरूम मालिक से पांच करोड़ की रंगदारी, गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर दो करोड़ की रंगदारी मांगने और मुरथल के गुलशन ढाबे पर कारोबारी सुंदर मलिक उर्फ सुंदरा की हत्या के मामले में तीनों आरोपियों की तलाश थी। गोहाना के खानपुर में चिकित्सक से रंगदारी मांगने में भी आरोपियों का नाम सामने आया था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आशीष पर 20 से अधिक, सन्नी पर 15 व विक्की रिंढाणा पर करीब सात मुकदमे दर्ज थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version