लियो के आगे दूसरे फिल्मों का कारोबार हुआ ठप

Aanchal Singh

Leo Box Office Collection Day 6: 19 अक्टूबर को रिलीज हुई ‘लियो’ ने 6 दिनों के अंदर ही 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया हैं। जब से सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज हुई हैं, तब से छप्पर पार कमाई कर रही हैं। जवान से लेकर गणपत तक लियो के आगे फेल हो गई है। अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो थलापति विजय की फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया हैं।

Read more: Live-In Relationship को हाई कोर्ट ने बताया टाइम पास…

यह दर्शकों को खूब पसंद आ रही

आपको बता दे कि फिल्म का देख कर अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि यह दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वहीं सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो लियो ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 35.19 करोड़ कमाए थे। जिसके बाद अब इसके छठें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। बता दे कि मंगलवार को लियो 28 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। यह फिल्म वर्किंग डे होने के बावजूद भी शानदार कमाई कर रही है। इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 244.59 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

जाने लियो का कलेक्शन

  • Day 1- 64.8 करोड़
  • Day 2- 35.25 करोड़
  • Day 3- 39.8 करोड़
  • Day 4- 41.55 करोड़
  • Day 5- 35.19 करोड़
  • Day 6- 28.00 करोड़
  • कुल- 244.59 करोड़

Read more: नकली जूते बनाना पड़ा भारी, भरना होगा 10 लाख का हर्जाना

दूसरे फिल्मों का कारोबार ठप

आपको बताते चले कि विजय थलापति की फिल्म लियो ने रिलीज के साथ कई हिंदी फिल्मों को हिलाकर रख दिया है। इस फिल्म के आगे दूसरे फिल्मों का कारोबार ठप हो गया है। शाहरुख खान की ‘जवान’ से लेकर, ‘फुकरे 3’ और यहां तक की टाइगर श्रॉफ की हाल ही में रिलीज हुई ‘गणपत’ तक ‘लियो’ के आगे फेल हो गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version